×

Pakistan vs England 2nd Test Live Score Multan Day 1 Tuesday 15 October

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मुलतान की उसी पिच पर खेला जा रहा है जिस पर पहला मैच हुआ था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

Pakistan vs England, 2nd Test

पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैच रहे कामरान गुलाम ने शतक जड़ा, जिससे पाकिस्तान की टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 259 रन बनाए हैं. कामरान गुलाम ने 118 रन (224 गेंद) की पारी खेली. कामरान गुलाम के अलावा सैम अयूब ने 77 रन की पारी खेली. अब्दुल्ला शफीक (07 रन), कप्तान शान मसूद (03 रन) और सौद शकील (04 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मोहम्मद रिजवान 37 रन और आगा सलमान 05 रन बनाकर नाबाद हैं.

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने मुलतान में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मसूद ने कहा कि वह पिच का अच्छा फायदा उठाना चाहेंगे. काबिल-ए-गौर बात यह है कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच भी न सिर्फ इसी मैदान बल्कि इसी पिच पर खेला गया था. पाकिस्तान ने इस टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं. कुल मिलाकर टीम में चार बदलाव किए गए हैं. बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को बाहर कर दिया गया है. वहीं स्पिनर अबरार अहमद की तबीयत ठीक नहीं है.

कामरान गुलाम के साथ तीन स्पिनर्स नोमान अनली, साजिद खान और जाहिद महमदू को टीम में जगह मिली है. इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन पहले ही घोषित कर दी थी. टीम में बेन स्टोक्स की वापसी हुई है. वह तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं. पेट पोट्स को भी जगह मिली है. वहीं क्रिस वोक्स के अलावा गस एटकिनसन को आराम दिया गया है.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर

क्या है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

pak vs eng, pak vs eng live, pakistan vs england live, pak vs eng 2nd test
PAK vs ENG: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, पाकिस्तान ने किया बल्लेबाजी का फैसला

पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने भले ही टेस्ट मैच कोई न जीता हो लेकिन टॉस जीतने के मामले में उनकी किस्मत अच्छी नजर आ रही है. पाकिस्तानी टीम अपने घर पर लगातार 11 मैच से कोई मुकाबला नहीं जीती है. वह सात मैच हारी है और चार ड्रॉ रहे हैं. मसूद अपनी कप्तानी में लगातार छह मैच हार चुके हैं. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी. अब देखना होगा कि बाबर आजम, जिन्होंने बीते 18 टेस्ट से कोई फिफ्टी नहीं लगाई थी, के बिना टीम कुछ खास कर पाएगी या नहीं. क्या टीम इस बार हार का सिलसिला तोड़ पाएगी अथवा नहीं.

trending this week