×

पाकिस्तान की टीम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलेगी, इंग्लैंड में तीसरे सीजन का होगा आयोजन

सीरीज का दो सीजन भारत में खेला गया था, सीरीज का तीसरा सीजन इंग्लैंड में होगा. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से जुड़ने वाली नौवीं टीम होगी

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 5, 2023 5:54 PM IST

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का तीसरा सीजन इंग्लैंड में खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगी. अगले महीने इस सीरीज की शुरुआत होगी. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की टीम इस सीरीज का हिस्सा होने वाली है, हालांकि अभी खिलाड़ियों के नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है.

नौ टीमें लेगी हिस्सा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तीसरे सीजन में कुल नौ टीमें हिस्सा लेगी. भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज का हिस्सा पहले से हैं. पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में हिस्सा लेने वाली नौवीं टीम होगी. पाकिस्तान के भाग लेने से यह सीरीज अब और रोमांचक होने की उम्मीद है. यह सीरीज तीन सप्ताह तक खेला जाएगा.

भारत में खेला गया था पहला दो सीजन

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. अब तक दो बार यह सीरीज खेली गई थी. दोनों सीजन भारत में खेले गए थे. भारतीय टीम ने दोनों बार खिताब पर कब्जा जमाया था.

TRENDING NOW

दिग्गज खिलाड़ी आएंगे नजर

इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, केविन पीटरसन, शेन वॉटसन, ब्रायन लारा, जोंटी रोड्स और युवराज सिंह खेलते नजर आएंगे. नए सीजन में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी भी नजर आएंगे. क्रिकेट फैंस को दुनिया भर के रिटायर्ड दिग्गज प्लेयर्स का जमावड़ा एक जगह देखने को मिलेगा.