×

पार्थिव पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए अपने 50 शिकार

पार्थिव ने 8 सालों के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। जब पार्थिव ने 2008 में अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था, उस वक्त का एक भी खिलाड़ी वर्तमान टीम में शामिल नहीं है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - November 26, 2016 1:14 PM IST

 Jay Jaiswal (jay.jaiswal@corp.india.com) यार पहले मैं जो रूट ही लिखता था  लेकिन कई जगह देखा सब जोए रूट लिखते हैं  चलो आगे से वही लिखूंगा  ओके Mon, 3:35 PM  live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 3rd test match live, india vs england 3rd test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live mohali
पार्थिव पटेल © AFP (File photo)

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए पार्थिव पटेल ने वापसी के साथ पहले ही मैच में धमाल मचा दिया। पार्थिव ने एलिस्टेयर कुक को विकटों के पीछे कैच आउट करते हुए अपने टेस्ट करियर का 50वां शिकार किया। इसके अलावा उन्होंने बेन स्टोक्स को स्टंप्ड आउट करते हुए अपने शिकारों की संख्या कुल 51 कर ली है। पार्थिव यह अपने करियर का 21वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। अब तक उन्होंने अपने करियर में कुल 42 कैच और 9 स्टंपिंग की हैं। इसके अलावा पार्थिव के नाम टेस्ट में 600 से ज्यादा रन हैं। जो उन्होंने 29 के ऊपर के औसत के साथ बनाए हैं। पार्थिव ने साल 2002 में भारतीय टीम की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ ही पदार्पण किया था। उसके बाद वह कई सालों तक टीम इंडिया से बाहर और भीतर होते रहे।

पार्थिव को तीसरे टेस्ट के लिए रिद्धिमान साहा की जगह टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही पटेल पूरे 8 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन इसी बीच पार्थिव और डीआरएस सिस्टम के बीच एक मेल देखने को मिला है।  [Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट: लाइव ब्लॉग हिंदी में]

TRENDING NOW

दरअसल, पार्थिव ने 8 सालों के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। जब पार्थिव ने 2008 में अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था, उस वक्त का एक भी खिलाड़ी वर्तमान टीम में शामिल नहीं है। उस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान वर्तमान कोच अनिल कुंबले थे। 31 वर्षीय पार्थिव ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज 2008 में श्रीलंका में खेली थी। उस सीरीज में डीआरएस लागू था। उस सीरीज के बाद पार्थिव टीम इंडिया से बाहर हो गए थे और तभी से भारत लगातार डीआरएस के लिए अपनी सहमति नहीं देता रहा है। [