×

पैट कमिंस ने कामरान गुलाम को फील्ड सजाकर जाल में फंसाया, फेंकी ऐसी धांसू गेंद गच्चा खा गया पाकिस्तानी बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच सोमवार को मेलबर्न में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कमिंस ने इस मैच में कमिंस ने एक कमाल की गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - November 4, 2024 1:16 PM IST

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच सोमवार को मेलबर्न में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कमिंस ने इस मैच में कमिंस ने एक कमाल की गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान गुलाम को आउट किया.

कमिंस की यह गेंद इतनी शानदार थी कि अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे गुलाम को कोई आइडिया ही नहीं लगा. यह पाकिस्तानी पारी का 19वां ओवर था. कमिंस ने गुलाम को आउट करने का पूरा प्लान बना लिया था. कमिंस ने फील्डिंग भी ऐसी लगाई थी कि जिससे यह अंदाजा लग गया था कि वह एक शॉर्ट पिच गेंद फेकने वाले हैं. और इसके बाद उन्होंने गुलाम को एक कमाल की बाउंसर फेंकी जो सीधा गुलाम के सिर की दिशा में आई.

कमरान ने उछलकर और हल्के हाथों से गेंद को खेलने की कोशिश की. लेकिन यह उनके दस्तानों से लगकर सीधा विकेटकीपर जोश इंग्लिश के हाथों में गई. उन्होंने एक आसान सा कैच पकड़ा.

अपना पहला वनडे मैच खेल रहे दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के करियर का आगाज अच्छा नहीं हुआ. वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसमें उन्होंने एक चौका लगाया.

TRENDING NOW

कामरान ने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लंबे फॉर्मेट में करियर की शुरुआत की थी. वह टीम में बाबर आजम की जगह आए थे. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी पहली पारी में सेंचुरी लगाई थी. उन्होंने दो मैचों में 147 रन बनाए थे.