×

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग के आयोजन पर संकट, पीसीबी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

पीसीबी प्रवक्ता ने कहा, खिलाड़ियों को पाकिस्तानी सेना की तरफ से कड़ी सुरक्षा प्रदान की गई है. अगर,चीजें बिगड़ती हैं, तो हम अपना अगला कदम तय करने के लिए एक साथ बैठेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 8, 2025 5:49 PM IST

PSL 2025: भारत की तरफ से सैन्य हमलों से परेशान पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को रोकने पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई है क्योंकि इसमें कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. रावलपिंडी में कराई जा रही इस टी20 लीग में छह फ्रेंचाइजी शामिल हैं और यह अंतिम चरण में है, इसका समापन 18 मई को लाहौर में होना है.

बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि पीसीबी लीग जारी रखने के बारे में सरकार की सलाह का पालन करेगा और बृहस्पतिवार को चर्चा करेगा. सूत्र ने कहा, बुधवार से भारत द्वारा पंजाब प्रांत में किए गए ड्रोन हमलों के कारण बैठक में स्थिति की समीक्षा की जाएगी. पीएसएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सलमान नसीर ने भी रावलपिंडी में विदेशी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पीसीबी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है.

डेविड वॉर्नर सहित कई प्लेयर्स हैं लीग का हिस्सा

लीग में कुछ बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जैसे डेविड वॉर्नर (कराची किंग्स), जेसन होल्डर (इस्लामाबाद यूनाइटेड) और रासी वान डर डुसेन (इस्लामाबाद यूनाइटेड) शामिल हैं.

हम अपना अगला कदम तय करने के लिए एक साथ बैठेंगे: पीसीबी

पीसीबी प्रवक्ता आमिर मीर ने कहा, वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा हुई होगी, खिलाड़ियों को पाकिस्तानी सेना की तरफ से कड़ी सुरक्षा प्रदान की गई है. उन्होंने कहा, सीमा के दोनों ओर सर्जिकल स्ट्राइक की गई है, लेकिन हमें नहीं लगता कि इससे पीएसएल पर कोई असर पड़ेगा, लेकिन अगर,चीजें बिगड़ती हैं, तो हम अपना अगला कदम तय करने के लिए एक साथ बैठेंगे.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा