×

उमर अकमल की बढ़ी मुश्किलें, PCB प्रतिबंध कम किए जाने को खेल पंचाट में देगा चुनौती

अकमल का प्रतिबंध इस साल फरवरी से अगस्त 2021 तक लागू रहेगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 11, 2020, 11:35 AM (IST)
Edited: Aug 11, 2020, 11:35 AM (IST)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)ने ऐलान किया है कि वह भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन करने वाले बल्लेबाज उमर अकमल पर लगा प्रतिबंध कम करने के फैसले को खेल पंचाट में चुनौती देगा।

पिछले महीने अकमल का तीन साल का प्रतिबंध स्वतंत्र अधिनिर्णायक फकीर मोहम्मद खोकार ने घटाकर 18 महीने का कर दिया था। पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत स्वतंत्र अधिनिर्णायक के फैसले के खिलाफ अपील स्विटजरलैंड स्थित खेल पंचाट में ही की जा सकती है।

अनंतपद्मनाभन ICC अंपायरों के इंटरनेशनल पैनल में शामिल

पीसीबी ने एक बयान में कहा ,‘भ्रष्टाचार निरोधक मामलों को पीसीबी गंभीरता से लेता है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ इसमें कहा गया ,‘पीसीबी मानती है कि उमर जैसे सीनियर क्रिकेटर को इसके परिणामों के बार में पता था जिसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार निरोधक कई लेक्चर में भाग लिया है।’

अकमल का प्रतिबंध इस साल फरवरी से अगस्त 2021 तक लागू रहेगा। उमर को 20 फरवरी को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में उनकी फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलने से रोक दिया गया था

UAE में आईपीएल आयोजन को लेकर BCCI को मिले केंद्र सरकार की औपचारिक मंजूरी

TRENDING NOW

29 वर्षीय उमर ने पाकिस्तान की ओर से 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उमर अकमल ने अपना अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में अक्टूबर 2019 में खेला था। ये उनका अंतिम इंटरनेशनल मैच था।