×

टीम इंडिया का कोच बनने के लिए रवि शास्त्री को मिली एक और 'चुनौती'

पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी फिल सिमंस ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - July 3, 2017 2:10 PM IST

वेस्टइंडीज टीम के कोच रह चुके हैं फिल कमिंस © Getty Images
वेस्टइंडीज टीम के कोच रह चुके हैं फिल सिमंस © Getty Images

वीरेंदर सहवाग और रवि शास्त्री को टक्कर देने के लिए एक और पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया है। ये और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी फिल सिमंस हैं। सिमंस ने हाल ही में टीम इंडिया की कोचिंग में रुचि दिखाई है और अपना आवेदन बीसीसीआई को भेज दिया है। कैरेबियन टीम के सलामी बल्लेबाज रहे सिमंस वेस्टइंडीज, आयरलैंड और जिम्बाब्वे के कोच रह चुके हैं। इस हिसाब से वह टीम इंडिया के कोच पद के लिए सबसे काबिल उम्मीदवार हैं। सिमंस के पास अनुभव के साथ साथ ही रणनीतिक दृष्टिकोण भी है।

सिमंस के आठ साल के कार्यकाल में आयरलैंड टीम ने 2011 और 2015 के विश्व कप खेले हैं। साथ ही इस दौरान आयरलैंड टीम ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे जैसी टीमों को हराया था। वहीं सिमंस के कार्यकाल में ही विंडीज टीम ने 2016 में टी20 विश्व कप जीता था। हालांकि विचारों में मतभेद के चलते उन्हें वेस्टइंडीज टीम के कोच का पद छोड़ना पड़ा था। कुछ ऐसा ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच भी हुआ था, जिसके बाद कुंबले ने पद से इस्तीफा दे दिया था। [ये भी पढ़े: हरभजन सिंह के 37वें जन्मदिन पर टीम इंडिया ने दी बधाई]

TRENDING NOW

अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद बीसीसीआई ने कोच पद के आवेदन की तारीख 9 जुलाई तक बढ़ा दी थी। कुंबले के इस्तीफा देने के बाद ही रवि शास्त्री ने कोच पद के लिए आवेदन दिया था और अब सिमंस इस सूची में शामिल हुए हैं। इन दोनों के अलावा वीरेंदर सहवाग, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पायबस और डोडा गणेश पहले से ही कोच के पद की दौड़ में शामिल हैं।