×

विराट-अनुष्का के दिल्ली रिसेप्शन में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

विरुष्का के रिसेप्शन में क्रिकेटर गौतम गंभीर, सुरेश रैना और शिखर धवन भी पहुंचे।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - December 22, 2017 10:02 AM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी का रिसेप्शन कल रात दिल्ली के ताज होटल में आयोजित हुआ। बता दें कि कोहली और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। भारत लौटने के बाद दोनों ने दिल्ली में एक शानदार रिसेप्शन दिया। इस समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पहुंचे और नव दंपत्ति को बधाई दी। दरअसल दो दिन पहले अनुष्का और विराट ने खुद पीएम मोदी मे मिलकर उन्हें शादी का न्यौता दिया था। केवल पीएम ही नहीं बल्कि विराट-अनुष्का के दिल्ली रिसेप्शन में क्रिकेटर सुरेश रैना, गौतम गंभीर और शिखर धवन पूरे परिवार समेत पहुंचे।

A post shared by VamaIndia (@vamaindia) on

 

रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कोहली और अनुष्का के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर दोनों को जिंदगी के इस नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी। रैना जहां अपनी पत्नी प्रियंका के साथ रिसेप्शन में पहुंचे थे, वहीं धवन भी पत्नी आयशा और बेटे जोरावर के साथ आए थे। भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी कप्तान की खुशियों में शरीक होने पहुंचे। गंभीर के साथ उनकी पत्नी नताशा भी आईं थी।

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on

 

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on

A post shared by Virat Kohli (@bleed.kohlism) on

 

A post shared by ਹਸੋ ਤੇ ਹਸਾ (@hassiya__kehdiya) on

TRENDING NOW

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज होने की वजह से महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और टीम इंडिया का बाकी सदस्य इस रिसेप्शन का हिस्सा नहीं बन सके। वैसे इसे शेड्यूल को देखकर ही कोहली ने 26 दिसंबर को मुंबई में एक और रिसेप्शन आयोजित किया है। मुमकिन है इस रिसेप्शन में टीम इंडिया के साथ साथ बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी।