×

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्‍यू कर सकते हैं पृथ्‍वी शॉ

भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच सीरीज का पहला वनडे 21 अक्‍टूबर को खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 17, 2018, 02:10 PM (IST)
Edited: Oct 17, 2018, 02:10 PM (IST)

युवा सनसनी पृथ्‍वी शॉ ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया।

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पृथ्‍वी ने दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में शानदार बल्‍लेबाजी का नमूना पेश किया। इस सीरीज में उन्‍हें मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

भारतीय टीम 21 अक्‍टूबर से वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के शुरुआत दो वनडे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है जिसमें पृथ्वी शॉ को नहीं चुना गया।

शॉ को आखिरी तीन वनडे में खेलने का मौका मिल सकता है। 19 साल के पृथ्‍वी ने विंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले गए अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में शानदार शतक लगाया था। उन्‍होंने दूसरे टेस्‍ट मैच की पहली पारी में 70 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 33 रन बनाए थे।

भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था।

माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी तीन मैचों के लिए पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में शामिल करने के साथ ही प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल सकती है।

समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सेलेक्‍टर्स और टीम मैनेजमेंट की नजर विश्व कप पर लगी हुई है। मुख्य ध्यान तो खिलाड़ियों का रोटेशन कैसे किया जाए इस पर है।

रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने कहा, ‘इसी वजह से जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को बाहर या अंदर होते हुए देखेंगे। ये सभी खिलाड़ी तीनों ही फॉर्मेट में लगातार नहीं खेल रहे हैं। हमें इनकी देखभाल करनी है और आगे बढ़ते जाना है। ये चीजें अभी तो जारी रहेंगी।’

पृथ्वी को मिला मौका तो कौन होगा बाहर?

TRENDING NOW

अगर पृथ्वी को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्‍यू का मौका मिलता है और वो रन बनाते हैं तो भारतीय टीम से किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। ये बड़ा सवाल है।