×

यही वजह है कि तुम्हारा करियर...पृथ्वी साव का वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने किया रिएक्ट

पृथ्वी साव शॉ ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है, उनके साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया भी नजर आई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 10, 2024 4:03 PM IST

Prithvi Shaw Crazy Dance Goes Viral: टीम इंडिया के ओपनर पृथ्वी साव लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में पृथ्वी साव को फिटनेस और अनुशासन कारण से मुंबई की रणजी टीम से भी बाहर कर दिया गया है. पृथ्वी साव ने एक दिन पहले शनिवार को अपना 25वां जन्मदिन मनाया, जन्मदिन के दिन ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की 28 संभावित खिलाड़ियों की सूची सामने आई, जिसमें उनका नाम शामिल है. यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाला है. इस बीच पृथ्वी साव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जमकर मस्ती कर रहे हैं. साव के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

पृथ्वी साव का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पार्टी में जमकर नाचते हुए देखा जा रहा है. यह वीडियो उनके जन्मदिन की पार्टी का है, शॉ ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है. पृथ्वी शॉ के साथ ही उनकी कथित गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया भी नजर आई. हालांकि इस वीडियो के बाद लोगों ने जमकर मजे लिए हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

2021 में भारत के लिए खेला था आखिरी मैच

पृथ्वी साव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से भारत की तरफ से पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं. वह जुलाई 2021 में भारत के लिए आखिरी बार खेलते नजर आए थे.