×

पृथ्वी के डेब्यू शतक पर बोले गांगुली, ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेगा

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा यह 18 साल का बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 4, 2018 11:33 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ की तारीफ की। उन्होंने कहा यह 18 साल का बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

टाटा स्टील कोलकाता 25 किमी दौड़ के पांचवें सत्र के 16 दिसंबर को आयोजन की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में गांगुली ने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण उसकी बल्लेबाजी का तरीका रहा, बेहतरीन जज्बा। शतक के दौरान उसने गेंदबाजों पर दबदबा बनाया। बड़ा मैच, पहला मैच, वह उस तरह से खेला जैसे वह खेलना जानता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसकी सकारात्मकता, जज्बा और बल्लेबाजी के प्रति रवैया शानदार रहा। अंडर 19 विश्व कप में खेलना और भारत में टेस्ट मैच खेलना बिलकुल अलग है। आज मैंने जो देखा वह आंखों के लिए काफी संतोषजनक है और उम्मीद करते हैं कि वह लंबे समय तक भारत के लिए खेल सकेगा।’’

गांगुली ने कहा कि पृथ्वी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘वह कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया जाएगा। मुझे यकीन है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा क्योंकि वह बैकफुट का अच्छा खिलाड़ी है। आप युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं।’’

TRENDING NOW

पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को टेस्ट में डेब्यू किया। इस मैच में पृथ्वी ने महज 99 बॉल पर अपना शतक पूरा किया। ऐसा करने वाले वह भारत के 15वें भारतीय बल्लेबाज बनें। सौरव गांगुली ने भी अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाया था।