×

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हुए प्रियांक पांचाल; रोहित शर्मा के वनडे में खेलने पर भी संशय

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अभ्यास कर रहे रोहित शर्मा को अभ्यास सेशन के दौरान चोट लग गई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 13, 2021 7:25 PM IST

बीसीसीआई ने सोमवार को चोटिल सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम में शामिल किया है। हाल ही में टेस्ट टीम के उप कप्तान बने रोहित चोट की वजह से 26 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज हो गए हैं। वहीं रोहित के वनडे सीरीज में खेलने पर संशय है।

बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित की गैरमौजूदगी में किसी खिलाड़ी को टीम का नया उप कप्तान नियुक्त नहीं किया है। संभावना है कि जरूरत पड़ने पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ये भूमिका निभाते नजर आएंगे।

बोर्ड द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक, “टीम इंडिया के टेस्ट उप-कप्तान रोहित शर्मा को कल मुंबई में अपने अभ्यास सेशन के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लेंगे।”

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

रोहित शर्मा के वनडे सीरीज में खेलने पर संशय

TRENDING NOW

क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक पिछले एक हफ्ते से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अभ्यास कर रहे रोहित को इन्हीं अभ्यास सेशन में से एक के दौरान चोट लग गई थी। जिसके बाद वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। माना जा रहा कि रोहित की चोट काफी गंभीर है। लेकिन अभी भी स्पष्ट नहीं है कि वो तीन मैचों की वनडे सीरीज के में खेलेंगे या नहीं।