×

पीएसएल 2018: जानें किस टीम में गया कौन सा खिलाड़ी

शाहिद आफरीदी को कराची किंग्स ने खरीदा, क्रिस लिन बने लाहौर कलंदर का हिस्सा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - November 12, 2017 10:42 PM IST

पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे सीजन का आगाज आज आधिकारिक तौर पर हो गया। सभी पांच फ्रेंचाइजी के साथ नई टीम मुल्तान सुल्तान ने आज फाइनल ड्रॉफ्ट में अपनी टीम का चयन किया है। इस दौरान सबकी नजरें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और धमाकेदार बल्लेबाज शाहिद आफरीदी पर थी। आफरीदी जो कि पहले पेशावर जालिमी का हिस्सा थे, उन्हें कराची किंग्स ने फ्लेटिनम खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है। वहीं बीबीएल और आईपीएल में धमाल मचाने वाले क्रिस लिन को लाहौर कलंदर ने खरीदा। साथ ही ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक को मुल्तान सुल्तान टीम का कप्तान बनाया गया।

11 राउंड तक चली इस नीलामी में सभी छह टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी चुने। नियम के मुताबिक फ्रेंचाइजी प्लेटिनम, डायमंड और गोल्ड ग्रुप में से 3-3 खिलाड़ी खरीद सकते हैं। वहीं सिल्वर ग्रुप से पांच खिलाड़ी और इमर्जिंग ग्रुप से 2 खिलाड़ी लिए जा सकते हैं। सभी टीमों को इंजरी या किसी और परेशानी की वजह से खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर सप्लीमेंट्री ग्रुप में चार खिलाड़ी रखने की इजाजत है। यहां आप सभी 6 टीमों की फाइनल सूची देख सकते हैं।

लाहौर कलंदर्स: 

प्लेटिनम डायमंड गोल्ड सिल्वर इमर्जिंग सप्लीमेंट्री
उमर अकमल ब्रैंडन मैकुलम(कप्तान) यासिर शाह कैमरून डेलपोर्ट शाहीन शाह आफरीदी एंजेलो मैथ्यूज
सुनील नारायन फख़र जमान सोहेल खान आमिर यमीन गुलाम मुदस्सर मिचेल मैक्लेनाघन
क्रिस लिन मुस्ताफिजुर रहमान बिलाल आसिफ बिलावल भट्टी गुलरेज सदफ
रजा हसन
सोहेल अख्तर

कराची किंग्स: 

प्लेटिनम डायमंड गोल्ड सिल्वर इमर्जिंग सप्लीमेंट्री
शाहिद आफरीदी इमाद वसीम मोहम्मद रिजवान उस्मान शिनवारी मोहम्मद इरफान जूनियर कॉलिन मुनरो
मोहम्मद आमिर बाबर आजम रवि बोपारा उसमा मीर हसन मोहसिन इयॉन मॉर्गन
कॉलिन इनग्राम मिचेल जॉनसन ल्यूक राइट खुर्राम मंजूर गुलरेज सदफ
डेविड वीस सैफुल्लाह बंगेश
ताबिश खान

पेशावर जालिमी: 

प्लेटिनम डायमंड गोल्ड सिल्वर इमर्जिंग सप्लीमेंट्री
मोहम्मद हफीज शाकिब अल हसन डैरन सैमी हैरिस सोहेल समीन गुल आंद्रे फ्लेचर
वहाब रियाज कामरान अकमल हसन अली क्रिस जॉर्डन इब्तिसाम शेख इविन लुईस
ड्वेन ब्रावो तमीम इकबाल हमाद आजम मोहम्मद अजगर खालिद उसमान
साद नसीम  मोहम्मद आरिफ
तैमूर सुल्तान

क्वैटा ग्लैडिएटर्स:

प्लेटिनम डायमंड गोल्ड सिल्वर इमर्जिंग सप्लीमेंट्री
सरफराज अहमद(कप्तान) राइली रौसू असद शफीक अनवर अली सौद शकील जेसन रॉय
केविन पीटरसन महमदुल्लाह मोहम्मद नवाज मीर हमजा हसन खान राशिद खान
शेन वाटसन कार्लोस ब्रैथवेट राहत अली उमर अमीन मोहम्मद आजम खान
रमीज रजा जूनियर फराज अहमद
साद अली

मुल्तान सुल्तान:

TRENDING NOW

प्लेटिनम डायमंड गोल्ड सिल्वर इमर्जिंग सप्लीमेंट्री
शोएब मलिक(कप्तान) कुमार संगाकारा जुनैद खान काशिफ भट्टी अबदुल्लाह शफीक हार्डस विल्जोएन
कायरान पोलार्ड सोहेल तनवीर मोहम्मद इरफान इरफान खान सैफ बदर उमर गुल
इमरान ताहिर डैरन ब्रावो अहमद शहजाद सोहेब मकसूद उमर सिद्दीकी
मोहम्मद अब्बास  रॉस वाइटली
निकोलस पूरन

इस्लामाबाद युनाइटेड: 

प्लेटिनम डायमंड गोल्ड सिल्वर इमर्जिंग सप्लीमेंट्री
मिसबाह उल हक(कप्तान) सैमुअल बद्री रुमान रईस इफ्तिखार अहमद साहिबजादा फरहान एलेक्स हेल्स
आंद्रे रसेल मोहम्मद सामी शदब खान अमाद बट हुसैन तलत डेविड विली
जेपी ड्यूमिनी ल्यूक रॉन्की फहीम अशरफ आसिफ अली मोहम्मद हसन
सैम बिलिंग्स मोहम्मद हसनैन
ज़फर गौहर