This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
PSL 2024: शाहीन शाह अफरीदी ने लपका शोएब मलिक का कैच तो बन गया सना जावेद का मुंह, फैंस ने ऐसे लिए मजे
पाकिस्तान सुपर लीग में सना जावेद अपने पति शोएब मलिक को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 26, 2024 12:41 PM IST

PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में शोएब मलिक किसी न किसी वजह से चर्चा बटोर रहे हैं. शोएब के साथ उनकी वाइफ सना जावेद भी सुर्खियां बटोर रही हैं. बता दें, हाल ही में शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को तलाक देने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ तीसरा निकाह किया था. तब से ही दोनों सोशल मीड़िया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. ताजा मामला PSL के मैच से जुड़ा है जिसे देखने के लिए सना जावेद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मौजूद थी.
शोएब बने हारिस का शिकार
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में 24 फरवरी को लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में कराची की ओर से शोएब मलिक ने 32 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली. मलिक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हारिस रऊफ का शिकार बने. शोएब का शाहीन अफरीदी ने शानदार कैच लपका जिससे लाहौर के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई जबकि अपने पति को सपोर्ट करने आई सना जावेद के चेहरे पर निराशा छा गई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
SHOWSTOPPER SHAHEEN AFRIDI 🦅💫
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 24, 2024
Incredible catch to get rid of Malik 🙌#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #LQvKK pic.twitter.com/F6F3NziDpo
सना जावेद जब-जब PSL में शोएब को सपोर्ट करने पहुंची हैं तो फैंस ने जमकर मजाक उड़ाया है. इससे पहले भी फैंस ने मैच खत्म होने के बाद सना जावेद को देखकर सानिया मिर्जा के नाम के नारे लगाए थे जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.
मैच की बात करें तो शोएब भले ही 39 रनों पर आउट हो गए लेकिन उनकी टीम अंत में जीत हासिल करने में कामयाब रही. कराची की इस जीत के हीरो रहे कायरन पोलार्ड जिन्होंने 58 रनों की शानदार पारी खेली. ये कराची की 3 मैचों में दूसरी जीत है और पाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है.