×

जिन विदेशी खिलाड़ियों को IPL ऑक्शन में नहीं मिला खरीदार, उनपर PSL फ्रेंचाइजी लगाएंगी बोली

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खेले जाने वाली पीएसएल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, इस लीग के ऑक्शन में आईपीएल में नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 8, 2024 10:46 PM IST

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फ्रेंचाइजी मालिकों ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को उन विदेशी खिलाड़ियों की सूची सौंपी है जो हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में नहीं बिक पाए थे.

फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) आगामी नीलामी के लिए इन खिलाड़ियों को अपने ड्राफ्ट में शामिल करे. अगले साल होने वाले आईपीएल और पीएसएल के कार्यक्रम में पहली बार टकराव होने की संभावना है.

विलियमसन और वॉर्नर जैसे बड़े नाम शामिल

अधिकतर विदेशी खिलाड़ियों की पहली पसंद आईपीएल है और ऐसे में पीएसएल के पास उन खिलाड़ियों को चुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता जो भारतीय लीग में जगह नहीं बना पाए.

आईपीएल नीलामी में कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं बिक पाए थे. इन खिलाड़ियों में डेविड वार्नर, केन विलियमसन, आदिल राशिद, एलेक्स केरी, केशव महाराज, शाई होप, डोनोवन फेरारा, डेरिल मिशेल, जॉनी बेयरस्टो, अकील हुसैन आदि शामिल हैं.

एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ‘‘पीएसएल की टीमों के मालिक चाहते हैं कि पीसीबी इन खिलाड़ियों के एजेंटों और बोर्ड से बात करके पीएसएल 2025 के लिए उनकी उपलब्धता की पुष्टि करे.’’

TRENDING NOW

IPL ऑक्शन में जमकर बरसा था पैसा

आपको बता दें कि पिछले महीने ही आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस ऑक्शन में आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों ने पैसों की बारिश कर दी थी. सभी फ्रेंचाइजियों ने मेगा ऑक्शन में 639.15 करोड़ रुपये लुटा दिए. इनमें कुल 182 खिलाड़ियों को खरीदा गया. आईपीएल के मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें काफी अलग और मजबूत नजर आ रही है. अगर आईपीएल और पीएसएल का टकराव होता है तो पाकिस्तान सुपर लीग को बड़ा घाटा हो सकता है. दरअसल, इसका कारण फैंस का आईपीएल के प्रति अपार प्यार है. फैंस इस लीग के समय क्रिकेट के अन्य मैचों को पूरी तरह भूल से जाते हैं. आईपीएल की चमक-दमक और रोमांचक मुकाबले फैंस का जमकर मनोरंजन करते हैं.