×

उस्‍मान ख्‍वाजा ने शतक जड़ ऑस्‍ट्रेलिया ए को फाइनल में दिलाई जगह

इंडिया बी को पांच विकेट से हराया। फाइनल में इंडिया बी से ही होगी आखिरी भिड़ंत।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 27, 2018 6:10 PM IST

बैंगलोर में खेली जा रही क्‍वाड्रैंगुलर सीरीज के 10वें मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ए ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से इंडिया बी को पांच विकेट से हरा दिया। इंडिया बी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए कप्‍तान मनीष पांडे के शतक की मदद से 50 ओवरों के बाद 276/6 का लक्ष्‍य दिया। बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ए को 40 ओवरों में 247 रन का लक्ष्‍य मिला। मनीष पांडे की पारी के सामने ऑस्‍ट्रेलिया के उस्‍मान ख्‍वाजा 101(93) का शतक भारी पड़ा। वो टीम को जिताने के बाद पवेलियन लौटै।

हार के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया ए और इंडिया बी ने फाइनल में जगह बना ली है। दोनों ही टीमों ने क्‍वाड्रैंगुलर सीरीज के अपने पांच-पांच मैचों में दो जीत के साथ 12 अंक हासिल किए हैं। साउथ अफ्रीका ए और इंडिया ए फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। ऑस्‍ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर इंडिया बी को पहले बल्‍लेबाजी करने का मौका दिया। सलामी बल्‍लेबाज मयंक अग्रवाल 36(48) और ईशान किशन 31(57) के बीच पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई

जिसके बाद खेलने आए शुभमन गिल 4(5) सस्‍ते में आउट होकर चले गए। कप्‍तान मनीष पांडे चाैथे नंबर पर खेलने उतरे। उन्‍होंने सात चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 109 गेंद पर 117 रन बनाए और 50 ओवरों के बाद टीम को 276/6 पर ले जाने के बाद वो नाबाद वापस लौटे। ऑस्‍ट्रेलिया ए के लिए माइकल नेसर ने तीन विकेट निकाले।

TRENDING NOW

ऑस्‍ट्रेलिया ए के लिए सलामी बल्‍लेबाज उस्मान ख्वाजा 101(93) ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर ऑस्‍ट्रेलिया ए को जीत दिलाई। 155 रन पर पांच विकेट आउट होने के बाद ख्‍वाजा ने जैक वाइल्डर्मथ 62(42) के साथ मिलकर 93 रन की मैच विनिंग साझेदारी बनाई।