×

अंडर-19 सीरीज में भारत बी और दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत

इंडिया 'ए' और इंडिया 'बी' की टीमों ने इस मैच से पहले ही 11 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल में जगह पक्की कर ली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 9, 2019 6:56 PM IST

इंडिया ‘बी’ ने चार देशों की अंडर-19 वनडे क्रिकेट सीरीज के अंतिम राउंड रॉबिन मैच में शनिवार को इंडिया ‘ए’ को 3 विकेट से शिकस्त दी जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 रन से हराया।

पढ़ें: कर्नाटक ने उत्‍तर प्रदेश को 10 रन से हराया

इंडिया ‘ए’ और इंडिया ‘बी’ की टीमों ने इस मैच से पहले ही 11 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल में जगह पक्की कर ली थी।

इंडिया ‘बी’ ने कम स्कोर वाले इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम किया। इंडिया ‘ए’ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.3 ओवर में 129 रन पर आउट हो गई। इंडिया ‘बी’ ने सलामी बल्लेबाज आर्य सेठी (51) की अर्धशतकीय पारी के बाद अथर्व विनोद अनकोलेकर (65 गेंद में नाबाद 29) की संयमित पारी से इस लक्ष्य को 41.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अनकोलेकर ने पुराणिक त्यागी (नाबाद 14) के साथ आठवें के लिए नाबाद 30 रन की साझेदारी की।

पढ़ें: श्रेयस अय्यर का शानदार अर्धशतक, मुंबई ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया

टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 ने अफगानिस्तान अंडर-19 को रोमांचक मुकाबले में 9 रन से हराया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 200 रन पर आउट हो गई।

TRENDING NOW

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की पारी 48.3 ओवर में 191 रन पर सिमट गई।