×

IPL 2025: आर अश्विन के फैन लिस्ट में जुड़ा एक और बड़ा नाम, सीएसके का यह स्टार हुआ कायल

चेन्नई सुपर किंग्स स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने दिग्गज फिरकी गेंदबाज आर अश्विन की जमकर तारीफ की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 24, 2025 3:10 PM IST

Rachin Ravindra on R Ashwin: चेन्नई सुपर किंग्स की मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में जीत के नायक रचिन रविंद्र ने इसका श्रेय क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ रखने वाले रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाले स्पिन आक्रमण को दिया.

अश्विन ने जहां 31 रन देकर एक विकेट लिया, वहीं अफगानिस्तान के नूर अहमद ने 18 रन देकर चार विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं, जिससे मुंबई इंडियंस की टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना पाई. रविंद्र के नाबाद अर्ध शतक की मदद से चेन्नई ने चार विकेट से जीत हासिल की.

रचिन बने अश्विन के बड़े फैन

रविंद्र ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ऐश (अश्विन) एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. मैंने उनके खिलाफ कुछ मैच खेले हैं. वह टीम के साथ अपना व्यापक अनुभव और क्रिकेट ज्ञान को जोड़ता है. मेरे कहने का मतलब है कि वह जिस तरह से स्पिन गेंदबाजी के बारे में अपनी बात रखता है और टिप्स देता है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह खेल की बहुत अच्छी समझ रखते हैं और भारत के महान खिलाड़ियों में शामिल हैं. मैं उनको खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं और उनके साथ एक टीम में खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है.’’

रविंद्र ने कहा, ‘‘हमारे पास बहुत अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं और हमारी टीम का संतुलन बहुत अच्छा है. अगर किसी दिन कोई गेंदबाज नहीं चल पाता है तो हमारे पास उसके लिए भी विकल्प हैं. ’’

TRENDING NOW

इस बीच मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अच्छी प्रगति कर रहे हैं और वह जल्द ही मैदान पर उतर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम उनकी वापसी की समय सीमा को नहीं जानते हैं. हम यह जानते थे कि बुमराह पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. इसलिए हमने उसी के अनुरूप रणनीति तैयार की और अन्य विकल्पों पर विचार किया. हमें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जो जानकारी मिली है वह यह है कि वह क्या कर रहे हैं और हम उनकी प्रगति से खुश हैं.’’