Advertisement
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग में रहाणे के खेलने पर संशय
खबरों की माने तो वह मैच फिट नहीं हैं जिसकी वजह से उनके आगे के मैच में खेलने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे के सुपर लीग मुकाबलों में खेलने पर संशय है। खबरों की माने तो वह फिट नहीं हैं, जिसकी वजह से उनके आगे के मैच में खेलने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में मुंबई की कमान संभाली, जहां ग्रुप सी में 6 में से 5 मैच जीतकर टीम टॉप पर रही। सुपर लीग में टीम का मुकाबला 8 मार्च को कर्नाटक की टीम से होना है। रहाणे की गैर मौजूदगी में श्रेयस अय्यर टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल सकते हैं।
ईएसपीएन से मुंबई चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर ने कहा, ''रहाणे ने ग्रुप स्टेज में खेला लेकिन अब उनको रिकवरी के लिए आराम की जरूरत है। लीग फेज के दौरान भी वह चोट से जूझ रहे थे। जब हम थोड़ी मुश्किल में थे तो उन्होंने टीम के साथ बने रहने का फैसला लिया। लेकिन वह सुपर लीग के लिए 100 फीसदी फिट नहीं हैं।''
रहाणे ने टूर्नामेंट में मुंबई के 6 मुकाबले में 9.66 की औसत से महज 58 रन बनाए। इस दौरान 31 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।
COMMENTS