×

शानदार गेंदबाजी पर राहुल द्रविड़ बोले परिवक्‍व हुए मोहम्‍मद सिराज

मोहम्‍मद सिराज ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए 10 विकेट किए अपने नाम।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - August 8, 2018 2:31 PM IST

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच बैंगलोर में खेले गए चार दिन के अनौपचारिक टेस्‍ट मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को पारी और 30 रनों से मात दी। इस मैच के हीरो युवा गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज रहे। उन्‍होंने दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट निकाल साउथ अफ्रीका ए को मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया। इससे पहले मयंक अग्रवाल 220(196) के दोहरे शतक और पृथ्‍वी शॉ 136(251) की शतकीय पारी की मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका ए के सामने विशाल स्‍कोर खड़ा कर दिया था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t20-blast-debutant-chinaman-zaheer-khan-takes-2-wickets-for-lancashire-733430″][/link-to-post]

लाल गेंद के क्रिकेट में मोहम्‍मद सिराज का प्रदर्शन लाजवाब

टीम की इस शानदार जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। राहुल ने कहा, “मोहम्‍मद सिराज अपने करियर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेलने के दौरान वो जरूर ज्‍यादा विकेट नहीं निकाल पाए हों, लेकिन लाल गेंद के क्रिकेट (टेस्‍ट क्रिकेट) में वो अच्‍छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इंग्‍लैंड में पिछले तीन मैचों में सिराज ने 25 विकेट निकाले थे। ये सच में बेहतरीन है।”

सिराज ने अबतक नहीं खेला है ज्‍यादा घरेलू क्रिकेट

राहुल द्रविड़ ने कहा, “मोहम्‍मद सिराज वो खिलाड़ी है जिसने ज्‍यादा घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है। उसने ज्‍यादा जूनियर क्रिकेट में भी हिस्‍सा नहीं लिया। वो हर समय सिखने में लगा रहता है। अगर सफेद गेंद के क्रिकेट (वनडे, टी-20) की बात करूं तो सिराज पर ज्‍यादा सख्‍त नहीं हो सकता क्‍योंकि उसने कुछ आईपीएल मैचों को छोड़कर ज्‍यादा क्रिकेट नहीं खेला है। उसे परफॉर्म करने के लिए चांस दिए जाने की जरूरत है। वो शरीरिक रूप से भी ठीक तरह से खुद पर नियंत्रण बनाए हुए हैं।”

TRENDING NOW

राहुल द्रविड़ ने मयंक अग्रवाल और पृथ्‍वी शॉ की भी जमकर तारीफ की।