×

राहुल द्रविड़ को नेशनल क्रिकेट अकादमी का कार्यभार दे सकती है बीसीसीआई

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक राहुल द्रविड़ को 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' बनाने की चर्चा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 2, 2019 9:32 AM IST

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ जल्द की बीसीसीआई की बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी का कार्यभार संभाल सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीसीसीआई द्रविड़ को ‘डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट’ के पद पर नियुक्त कर सकती है।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के टेस्‍ट कप्‍तान दिमुथ करुणारत्ने ने मांगी माफी

पूर्व क्रिकेटर द्रविड़ फिलहाल अंडर-19 और इंडिया ए टीम के कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इस वजह से घरेलू क्रिकेट और एनसीए पर उनका प्रभाव काफी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई सीओए जल्द ही इस नई भूमिका को लेकर विज्ञापन तैयार करेगी और द्रविड़ के उपलब्ध होते ही उन्हे इस पर नियुक्त किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: यूरो टी-20 स्लैम में आयरलैंड, स्‍कॉटलैंड और नीदरलैंड की टीमें

TRENDING NOW

टीओआई को बयान में बोर्ड से जुड़े सूत्र ने कहा, “राहुल जूनियर क्रिकेट को लंबे समय से संभाल रहा है और उसके नतीजे बेहतरीन रहे हैं। ये स्वाभाविक है कि वो एनसीए से जुड़ रहा है। अब वो अकादमी में बड़ा बदलाव लाने के लिए तैयार है। जिस तरह का दृष्टिकोण उसके पास है, ये तय है कि ये भूमिका उसकी ही है, जब तक वो यहां रहेगा।”