×

भारतीय क्रिकेट में अपना अनुभव और अनुशासित कार्यशैली लाएंगे राहुल द्रविड़: सुनील गावस्कर

बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का अगला कोच नियुक्त किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 5, 2021 9:37 AM IST

पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय क्रिकेट टीम में एक नया वर्क एथिक लेकर आएंगे जो कि उन्होंने अपने करियर के दौरान अपनाया था।

बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2021 के दौरान द्रविड़ को भारतीय टीम का अगला कोच नियुक्त किया है। बता दें कि यूएई में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के बाद मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

इस पर बात करते हुए पूर्व बल्लेबाज गावस्कर ने कहा, “भारतीय क्रिकेट और आगे जाएगा। वो अपने साथ अपना ढेर सारा अनुभव और वर्क एथिक लेकर आएंगे जो कि उन्होंने अपने करियर के दिनों में अपनाया था, योजनाओं के बारे में लंबे समय तक सोचना और बाकी चीजें भी।”

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 66 रनों से जीत मिली थी। जिसके बाद टूर्नामेंट में आगे जाने की भारत की उम्मीदों को नई जान मिली है।

गावस्कर ने कहा कि बचे हुए दो मैचों के लिए, द्रविड़ आगामी भविष्य को देखते हुए कुछ सुझाव दे सकते हैं। भारतीय टीम के अगले दो मैच स्कॉटलैंड और नामिबिया के खिलाफ होंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जगाए रखने के लिए भारत को अगले दोनों मैच जीतने होंगे।

पूर्व कप्तान ने कहा, “आपको मैचों के दौरान कुछ सहजता रखने की जरूरत होती है, लेकिन आपको योजना बनाने में सक्षम होने की भी जरूरत है और मुझे लगता है कि ये (द्रविड़ का कोच बनना) और अफगानिस्तान पर जीत शायद पिछले एक हफ्ते में भारतीय क्रिकेट को मिली सबसे अच्छी खबर है।”

उन्होंने कहा, “इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद आपको नया कोच मिलना ही थआ और वो जितना जल्दी नियुक्त हो उतना बेहतर है क्योंकि उसे योजना बनाने का समय मिलेगा।”

TRENDING NOW

गावस्कर ने कहा, “अभी भारत को दो मैच खेलने हैं। ये समय द्रविड़ के स्थिति का जायजा लेने का है और फिर वो निश्चित करेगा कि भारतीय क्रिकेट के लिए क्या सही है।”