×

IPL 2023: क्या है राहुल तेवतिया के शानदार फिनिशर बनने का सीक्रेट, हो गया खुलासा

पिछले साल जब गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी थी तब कई मैचों में फिनिशर की भूमिका राहुल तेवतिया ने खूबसूरती से निभाई थी. और गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने ऐसा ही किया. तेवतिया ने बताया कि आखिर कैसे वह इसकी तैयारी करते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 14, 2023 9:09 AM IST

मोहाली: गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में सात रन चाहिए थे. पहली गेंद पर डेविड मिलर ने एक रन लिया. और सैम करन की अगली गेंद पर शुभमन गिल बोल्ड हो गए. लेंथ को उन्होंने पुल करना चाहा. वह मिस कर गए और ऑफ स्टंप हवा में कलाबाजियां लगा रहा था. अगली गेंद करन ने बेहतरीन यॉर्कर फेंकी. किसी तरह राहुल तेवतिया ने उसे लॉन्ग ऑन पर भेजा. चौथी गेंद फिर यॉर्कर. बिलकुल पैरों के पंजों पर. गेंद वहीं विकेट के पास रह गई. बल्लेबाजों ने एक रन पूरा कर लिया.

अब आखिरी दो गेंद पर चार रन चाहिए थे. इस बार करन ने यॉर्कर के बजाय लेंथ गेंद फेंकी, ऑफ स्टंप के करीब. तेवतिया ऑफ स्टंप के बाहर निकल गए और एक घुटने पर बैठते हुए गेंद को शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के ऊपर से खेल दिया. इसके बाद हवा में मुठ्ठियां भीचीं और छाती ठोकी. एक नहीं कई बार. तेवतिया ने एक बार फिर गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई थी.

IPL POINTS TABLE | IPL NEWS | IPL SCHEDULE | IPL VIDEO 

गुरुवार को पंजाब क्रिकेट असोसिएशन, मोहाली के मैदान पर रोमांच चरम पर था. गुजरात टाइंटस के लिए 154 रन का लक्ष्य भी पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने चुनौतीपूर्ण बना दिया. जो मैच गुजरात की टीम आसानी से जीतती हुई दिख रही थी उसमें उसे काफी मुश्किलें पेश आईं. गुजरात के एक बार फिर तेवतिया ने मैच खत्म किया. राहुल तेवतिया टीम के लिए बड़े फिनिशर बन चुके हैं. इस जीत ने गुजरात के बात गुजरात के चार मैचों में छह अंक हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- IPL 2023: यश दयाल को प्लेइंग-11 में गुजरात टाइटंस ने नहीं दी जगह, ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा

मैच के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में तेवतिया ने बताया कि आखिर उनका क्या प्लान था. उन्होंने कहा, ‘लगे साइड पर बड़ी बाउंड्री थी. हम दो रन के लिए जा सकते थे लेकिन मुझे यह थोड़ा जोखिम भरा लगा. मैंने सोचा कि रैंप खेलना बेहतर शॉट रहेगा. मैंने खुद पर वह शॉट खेलने के लिए भरोसा किया और इसे सही तरीके से खेला.’


इसे भी पढ़ें- 4,4,2,4,4, ऋद्धिमान साहा ने अर्शदीप सिंह को बुरी तरह पीटा

तेवतिया ने खुद पर काबू रखा और फाइन लेग पर बाउंड्री लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. उनके इस शॉट ने गुजरात को एक गेंद बाकी रहते जीत दिला दी.

तेवतिया ने यह भी बताया कि इतने बरसों में कैसे उन्होंने फिनिशर की भूमिका में महारत हासिल कर ली है.

इसे भी पढ़ें- कगिसो रबाडा ने रचा इतिहास, लसिथ मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मुझे यह भूमिका 2020 में दी गई थी तब मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहा था. 14 लीग मैचों में आपको आठ या नौ मैचों में इन परिस्थितियों में खेलना होता है. ज्यादातर मौकों पर 13-14 ओवर में बैटिंग आ जाती है. पिछले 3-4 साल से, मैं इसका अभ्यास कर रहा हूं. मैं अपने लिए मैच की परिस्थिति के हिसाब से लक्ष्य निर्धारित करता हूं. ओपन नेट्स में मैच की परिस्थिति बनाकर प्रैक्टिस करने से भी मुझे मैच की परिस्थितियों का अंदाजा होता है. इससे समझ आता है कि मैच कैसे खत्म करना है.’