×

IPL 2023: यश दयाल को प्लेइंग-11 में गुजरात टाइटंस ने नहीं दी जगह, ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा

केकेआर के खिलाफ मैच में यश दयाल के आखिरी ओवर में लगे थे पांच छक्के, आईपीएल में अब तक निराशानजक रहा है यश दयाल का प्रदर्शन

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 13, 2023 9:15 PM IST

आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने हैं. गुजरात टाइटंस की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. गुजरात की टीम ने प्लेइंग-11 में यश दयाल की जगह मोहित शर्मा को मौका दिया है. यश दयाल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने पांच छक्के लगाए थे, जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस ने मुकाबले को गंवा दिया था. वहीं यश दयाल को प्लेइंग-11 से बाहर करने पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.

यहां देखें लोगों की प्रतिक्रिया: 

TRENDING NOW

हालांकि यश दयाल के लिए आईपीएल 2023 अब तक कुछ खास नहीं रहा है.25 साल के इस गेंदबाज के नाम अब तक आईपीएल 2023 में एक भी विकेट नहीं हैं. यश दयाल ने चेन्नई के खिलाफ ओपनिंग मैच में एक ओवर में 14 रन दिए थे, वहीं दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने एक ओवर में 12 रन दिए. कोलकाता के खिलाफ मैच में यश दयाल ने चार ओवर के स्पेल में 69 रन दिए, जिसमें आखिरी ओवर में 31 रन शामिल था.