×

डेब्यू मैच में ही मचाया था धमाल, साउथ अफ्रीका से आया RR का नया 'यंग-गन'- नितीश राणा की जगह हुआ टीम में शामिल

नयी दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. और उसके लिए एक और बुरी खबर है. टीम के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा आईपीएल के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. राणा चोट के चलते टीम के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं. और उनके स्थान...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 8, 2025 11:58 AM IST

नयी दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. और उसके लिए एक और बुरी खबर है. टीम के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा आईपीएल के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. राणा चोट के चलते टीम के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं. और उनके स्थान पर राजस्थान रॉयल्स ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज लुआ ड्रे प्रीटोरियस को शामिल किया है. राणा की तरह प्रीटोरियस भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

19 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने SA20 में पार्ल रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है. पार्ल की टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिकों की ही टीम है. यानी अपनी साउथ अफ्रीकी लीग से इस खिलाड़ी को टीम ने आईपीएल का हिस्सा बनाया है.

इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक 33 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 911 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 97 रन है जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में एसए20 फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बनाया था. यह उनका डेब्यू मैच था. उनका स्ट्राइक रेट 147.17 का है. और वह छह हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं.

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘वह 30 लाख रुपये के आधार मूल्य पर राजस्थान रॉयल्स में शामिल होंगे.’ वहीं राणा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था और राजस्थान ने उन्हें 4 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था. राणा ने इस सत्र में 161.94 की स्ट्राइक से 217 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 81 रहा.

TRENDING NOW

राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है उसे दो मैच खेलने हैं. दो मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 मई को चेन्नई में और 16 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ जयपुर में खेलने हैं.