×

VIDEO: फील्डर या सुपरमैन, हवा में उड़ते हुए रमनदीप ने लपका कमाल का कैच, झूमे शाहरुख खान

मिचेल स्टॉर्क की गेंद को दीपक हूडा ने प्वाइंट की दिशा में तेजी से प्रहार किया. प्वॉइंट्स पर मौजूद रमनदीप सिंह ने हवा में छलांग लगाई और दोनों हाथों से कैच को लपक लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 14, 2024 5:07 PM IST

कोलकाता. आईपीएल 2024 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने है. कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले जा रहे इस मुकाबले में केकेआर के फील्डर रमनदीप सिंह ने कमाल का कैच (Ramandeep Singh Catch) लपका. मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर रमनदीप सिंह ने हवा में उड़ते हुए कैच को दोनों हाथों से लपककर बल्लेबाज दीपक हूडा को पवेलियन भेजा.

लखनऊ सुपरजायंट्स की पारी के दौरान पांचवें ओवर में मिचेल स्टॉर्क के हाथ में गेंद थी, दीपक हूडा स्टॉर्क के खिलाफ पूरी तरह स्ट्रगल करते भी नजर आ रहे थे. इस ओवर की चौथी बॉल को स्टॉर्क ने ऑफ स्टंप के हल्का बाहर लेंथ गेंद फेंकी. दीपक हूडा ने उसे प्वॉइंट से दाहिने तरफ तेजी से प्रहार किया, प्वाइंट पर मौजूद रमनदीप सिंह ने गोता लगाया और एक लो कैच में हवा में उड़ते हुए पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर लोग इस कैच की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

शाहरुख खान भी झूमे

मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर केकेआर को मिले इस विकेट से टीम के मालिक शाहरुख खान भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने खड़े होकर रमनदीप सिंह के इस कैच के बाद हौसलाअफजाई की.