×

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले एमएस धोनी पर उठा बड़ा सवाल

रामचंद्र गुहा ने टीम इंडिया में सुपरस्टार कल्चर के हावी होने को लेकर सीओए के पद से इस्तीफा दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - June 2, 2017 3:38 PM IST

एमएस धोनी  © Getty Images
एमएस धोनी © Getty Images

विराट कोहलीअनिल कुंबले के बीच चल रही नोंक-झोंक के बीच क्रिकेट इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से भारतीय क्रिकेटर बिरादरी में उथल-पुथल का माहौल है। गुहा इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं थे कि टीम इंडिया के बड़े स्टार्स को बीसीसीआई और सीओए के द्वारा इतनी तवज्जो क्यों दी जा रही है? उन्होंने इसे ‘सुपरस्टार कल्चर’ बताया। गुहा को इस दौरान सबसे ज्यादा आपत्ति धोनी को ‘ए ग्रेड’ दिए जाने से थी। इसके अलावा अयोग्य अधिकारियों के द्वारा बीसीसीआई बैठकों में शामिल होने से भी उन्हें आपत्ति थी। आश्चर्य की बात ये है कि ये सब चीजें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ दिन पहले ही फूट पड़ीं।

गुहा ने अपना इस्तीफा सीओए के चेयरमेन विनोद राय को लिखा है। उसमें उन्होंने कहा है कि अगर नियमों के हिसाब से चला जाए तो अनिल कुंबले के कोच रहते हुए टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और उनकी कार्यकाल की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए। गुहा ने यह भी कहा है कि टीम इंडिया में सुपरस्टार कल्चर चरम पर है। यही कारण है कि कुंबले के तौर तरीकों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। गुहा का कहना है कि टीम के कोच के चुनाव पर खिलाड़ियों के पास फैसला देने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए बल्कि अधिकार सिर्फ बीसीसीआई के अधिकारियों के पास रहना चाहिए। उन्होंने बीसीसीआई को इस संबंध में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीसीसीआई इस कल्चर को खत्म नहीं करता तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

[ये भी पढ़ें: ‘अनिल कुंबले को हेड कोच बनाए जाने को लेकर शुरू से ही खिलाफ थे विराट कोहली’]

इसके फलस्वरूप सुपरस्टार खिलाड़ी किसी भी अधिकारी को उनके खिलाफ आवाज उठाने के एवज में हटवा सकते हैं। उन्होंने हर्षा भोगले को कॉमेंटरी टीम से हटाए जाने वाले मामले को उदाहरण के तौर पर जोड़ा। उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया के कोच पद से चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले की छुट्टी होना तय मानी जा रही है। विराट कोहली भी कुंबले से खुश नहीं है, वहीं बीसीसीआई के साथ भुगतान मुद्दे को लेकर भी कुंबले की पहले से ठन चुकी है। पिछले दिनों बीसीसीआई ने नए कोच के पद के लिए अधिसूचना भी जारी की थी जिसके लिए वीरेंद्र सहवाग समेत कुल 6 पूर्व क्रिकेटरों ने आवेदन किया है। हालांकि, इस संबंध में बोर्ड ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

TRENDING NOW

इसके अलावा गुहा का कहना है कि कई पू्र्व खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की कीमत पर आईपीएल को तवज्जो दे रहे हैं। उन्होंने इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि वह इंडिया ए के कोच रहते हुए आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के भी कोच हैं जो हितों का टकराव है।