×

India vs Sri Lanka सीरीज के लिए मैच रेफरी होंगे रंजन मदुगले; धर्मसेना पांच अंपायरों में शामिल

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज 18 जुलाई से शुरू होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 13, 2021 4:32 PM IST

विश्व क्रिकेट के सबसे अनुभवी मैच रेफरी रंजन मदुगले भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से शुरू हो रही छह मैचों (तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय) की सीमित ओवरों की सीरीज में भी रेफरी की भूमिका निभाएंगे।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान मदुगले आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के मुख्य मैच रेफरी हैं। सीरीज में मैदानी अंपायरों की अगुवाई आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर कुमार धर्मसेना करेंगे।

कोविड-19 के दौर में जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर से शुरू हुआ है, आईसीसी ने घरेलू बोर्डों को अपने स्वयं के मैच रेफरी और अंपायर रखने की अनुमति दी है ताकि यात्रा और साजो सामान संबंधी अन्य चीजों में कटौती की जा सके।

India tour of Sri Lanka: श्रीलंका में भारतीय क्रिकेट टीम का अभ्यास जारी

धर्मसेना को आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल के अंपायर लिंडन हैनिबल, प्रगीथ रामबुकवेला, रवदींद्र विमलासिरी और रुचिरा पल्लियागुरुगे की मदद मिलेगी।

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज का नया शेड्यूल:

India’s tour of Sri Lanka, 2021 – ODI series
क्रमांक. तारीख मैच वेन्यू
1 18 जुलाई पहली ODI कोलंबो
2 20 जुलाई दूसरा ODI कोलंबो
3 23जुलाई तीसरा ODI कोलंबो

 

TRENDING NOW

India’s tour of Sri Lanka, 2021 – T20I series
क्रमांक तारीख मैच वेन्यू
1 25 जुलाई पहला T20I कोलंबो
2 27 जुलाई दूसरा T20I कोलंबो
3 29 जुलाई तीसराT20I कोलंबो