×

रणजी ट्रॉफी मैच में 'कोहरा'म, अमित मश्रा ने ट्वीट की ये फोटो

अमित मिश्रा ने 2, अजित चंदीला ने 3 और आशीष हुड्डा ने 2 विकेट झटके।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - November 12, 2017 11:00 AM IST

फोटो साभार: Twitter
फोटो साभार: Twitter

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में धुंध के कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसकी वजह से रणजी मैचों पर भी असर पड़ रहा है। क्रिकेटर अमित मिश्रा ने रविवार सुबह-सुबह धुंध के बीच एक फोटो शेयर की है और लिखा है, “लाहलि में आज ये परिस्थिति है। उम्मीद करते हैं कि आज मैच शुरू हो।”

वैसे ये पहली बार नहीं है जब धुंध के कारण मैच में व्यवधान पड़ा हो बल्कि पिछले साल दिल्ली में खेले गए रणजी मैचों के दौरान धुंध के कारण खिलाड़ियों को मैदान से कई बार बाहर जाना पड़ा था। कई खिलाड़ियों ने तो आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने की भी बात कही थी और अब इस साल भी वही दौर शुरू हो गया है जो खासी चिंता की बात है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, “दिल्ली एनसीआर में परिस्थितियां डरावनी हैं क्योंकि ये साल दर साल हो रहा है। स्थायी उपायों को अपनाते हुए चीजों को जल्दी बदलने की जरूरत है और इसे भविष्य में रोकने की जरूरत है।”

अमित मिश्रा रणजी ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से खेलते हैं। हरियाणा इस समय रोहतक में राजस्थान के खिलाफ खेल रही है। तीसेर दिन का खेल खत्म होने तक हरियाणा ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 179 का स्कोर बना लिया था। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान पर 252 रनों की लीड हासिल कर ली है। इसके पहले हरियाणा के पहले पारी में स्कोर 223 के जवाब में राजस्थान 150 पर ऑलआउट हो गई।

 

TRENDING NOW

अमित मिश्रा ने 2, अजित चंदीला ने 3 और आशीष हुड्डा ने 2 विकेट झटके। वहीं राजस्थान की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका। हरियाणा की ओर से पहली पारी में हर्षल पटेल ने 83 रन बनाए थे। एक समय हरियाणा ने 96 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में हर्षल पटेल ने आकर शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के पार ले गए। हरियाणा की दूसरी पारी में शिवम चौहान ने अबतक सबसे ज्यादा 65 रन बनाए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक हरियाणा ने 179/5 का स्कोर बना लिया था। खराब रौशनी और धुंध के कारण मैच आज शुरू नहीं हो सका है।