×

रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल 2016: हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ बनाए 167 रन

सिद्धेश लाड के शतक के जवाब में तन्मय अग्रवाल ने बनाए बेहतरीन 63 रन, तीन विकेट के गिरने के बाद 127 रन पीछे है हैदराबाद टीम।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 24, 2016 6:22 PM IST

हैदराबाद बनाम मुंबई मैच में तन्मय अग्रवाल ने बनाए 63 रन। © Getty Images (Representational Image)
हैदराबाद बनाम मुंबई मैच में तन्मय अग्रवाल ने बनाए नाबाद 63 रन। © Getty Images (Representational Image)

आज खेले गए चारों रणजी ट्रॉफी मैचों में पहले मैच मुंबई बनाम हैदराबाद मैच में दिन का खेल खत्म होने तक हैदराबाद 127 रन पीछे चल रही है। कल के दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने सिद्धेश लाड के शतक की बदौलत मुंबई ने 294 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में तन्मय अग्रवाल ने एस बद्रीनाथ के साथ मिलकर साझेदारी बनाई। तन्मय ने 63 रन बनाए तो वहीं बद्रीनाथ ने 56 रनों की पारी खेली। हालांकि बद्रीनाथ अभिषेक नायर की गेंद पर आउट हो गए लेकिन तन्मय ने पारी को आगे बढ़ाया। दिन का खेल खत्म होने कर हैदराबाद ने 167 रन बना लिए थे। ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच, दूसरा दिन, लाइव ब्लॉग

हैदराबाद ग्रुप सी में पहले स्थान पर हैं तो वहीं रणजी की सबसे पसंदीदा टीम मुंबई ग्रुप ए में शीर्ष पर बनी हुई हैं। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पहले दिन टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई ने जल्द ही अपने चार विकेट खो दिए। कप्तान आदित्य तारे ने मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 148 गेंदों में 49.32 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए। तारे शतक के काफी करीब थे जब मोहम्मद सिराज की गेंद पर कप्तान बद्रीनाथ ने उन्हें कैच आउट किया। हालांकि तारे का विकेट गिरने तक एक और बड़ी पारी की नींव रखी जा चुकी थी। तारे के साथ बल्लेबाजी कर रहे सिद्धेश लाड ने अभिषेक नायर के साथ मिलकर एक अहम साझेदारी बनाई और शानदार शतक बनाया। लाड ने 196 गेदों पर 51.23 के स्ट्राइक रेट से 101 रनों की धमाकेदार पारी खेली। आज खेले गए चारों क्वार्टर फाइनल मैचों में सिद्धेश अकेले शतकवीर बने। ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल 2016: सात विकेट से जीत हासिल कर तमिलनाडू सेमीफाइनल में पहुंची

हैदराबाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 127 रनों से मुंबई से पीछे चल रही है। कल के दिन हैदराबाद इस स्कोर को आगे ले जाने की कोशिश करेगी। हैदराबाद टीम के पास अब भी सात विकेट है और तन्मय 63 रन के स्कोर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।

 

TRENDING NOW