×

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच, दूसरा दिन, लाइव ब्लॉग

दिनेश कार्तिक के 41 रनों की बदौलत तमिलनाडू ने हासिल की जीत, सेमी फाइनल में पहुंची तमिलनाडू।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 24, 2016 5:00 PM IST

Ranji-Trophy-2016day 2

नमस्कार आपका स्वागत है क्रिकेटकंट्री हिंदी , रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैचों के लाइव ब्लॉग में, आज हम आपको बताएंगें पहले चार क्वार्टर फाइनल मैचों के पूरे एक्शन के बारें में। रणजी ट्रॉफी अब अपने अंतिम मुकाम तक पहुंच चुकी है और नॉक आउट राउंड शुरू हो चुके हैं। आज खेले जा रहे मैचों के नतीजे से ही सेमी फाइनल और फाइनल की तस्वीर साफ हो सकेगी। भारतीय टीम के कई बड़े चेहरे इस समय अलग-अलग रणजी टीमों के साथ खेल रहे हैं।

आज से रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल राउंड शुरू हो रहे हैं। पहले राउंड ने चार मैच खेले जा रहे हैं। जिनमें मुंबई बनाम हैदराबाद, तमिलनाडू बनाम कर्नाटका, गुजरात बनाम ओडिशा और हरियाणा बनाम झारखंड टीमें आज खेले जा रहे हैं। यह सभी टीमें अपने अपने ग्रुप में शीर्ष स्थानों पर हैं। हैदराबाद और हरियाणा ग्रुप सी में पहले और दूसरे स्थान पर हैं। झारखंड, कर्नाटका और ओडिशा ग्रुप बी में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा किए हुए हैं। वहीं ग्रुप ए में रणजी की सबसे पसंदीदा टीम मुंबई और गुजरात शीर्ष दो स्थानों पर बनी हुई हैं। ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान बॉथम ने कहा विराट कोहली को डरहम से खेलते देखना चाहूंगा

आज का पहला मैच हैदराबाद बनाम मुंबई रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं कर्नाटका बनाम तमिलनाडू मैच विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुजरात बनाम ओडिशा मैच खेला जा रहा है। आज का आखिरी मैच हरियाणा बनाम झारखंड वडोदरा के मोती बाग स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज का पहला मैच हैदराबाद बनाम मुंबई रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं कर्नाटका बनाम तमिलनाडू मैच विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुजरात बनाम ओडिशा मैच खेला जा रहा है। आज का आखिरी मैच हरियाणा बनाम झारखंड वडोदरा के मोती बाग स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये भी पढ़ें: साल 2016 की नंबर 1 टेस्ट टीम बनने के बावजूद टीम इंडिया को नहीं मिलेगा बोनस

TRENDING NOW

वहीं अगर बात करें स्टार खिलाड़ियों की तो हरियाणा के ऑल राउंडर जयंत यादव हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण रणजी मैच नहीं खेल रहे हैं। इसी वजह से वह चेन्नई टेस्ट में भी भारतीय टीम से बाहर थे। साथ ही गुजरात के कप्तान और भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल टेस्ट सीरीज के बाद फिर से रणजी के मैदान में उतर आए हैं। कर्नाटका के स्टार बल्लेबाज और शतकवीर करुण नायर अपनी टीम को जिताने के लिए रणजी में वापसी कर चुके हैं। साथ ही दोहरा शतक लगाने से चुक गए केएल राहुल और मनीष पांडे भी कर्नाटका टीम से खेल रहे हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय के साथ भारतीय टीम के कई और स्थाई खिलाड़ी रणजी में भाग नहीं ले रहे हैं। इसके पीछे चयनसमिति का वह फैसला है जिसमें एमएसके प्रसाद ने कहा था कि लंबी टेस्ट सीरीज के बाद खिलाड़ियों को आराम दिया जाना जरूरी है।