×

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान बॉथम ने कहा विराट कोहली को डरहम से खेलते देखना चाहूंगा

भारत के टेस्ट कप्तान ने कुछ समय पहले काउंटी क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की थी, डरहम के चेयरमैन बनने के बाद बॉथम ने दिया यह बयान।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 23, 2016, 10:19 AM (IST)
Edited: Dec 23, 2016, 10:19 AM (IST)

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयॉन बॉथम हाल ही में डरहम के चेयरमैन बने हैं। © Getty Images
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयॉन बॉथम हाल ही में डरहम के चेयरमैन बने हैं। © Getty Images

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस समय करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं। भारत ने लगातार पांच टेस्ट सीरीज जीत कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है वहीं इंग्लैंड को 4-0 से हराने वाले विराट पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कुछ दिनों पहले कोहली ने काउंटी क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की थी और अब इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली की ये ख्वाहिश पूरी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयॉन बॉथम ने कहा है कि कोहली और जो रूट मौजूदा समय के सबसे सफल खिलाड़ी हैं और दोनों ही विश्व क्रिकेट के लिए अहम हैं। ये भी पढ़ें: साल 2016 की नंबर 1 टेस्ट टीम बनने के बावजूद टीम इंडिया को नहीं मिलेगा बोनस

पूर्व महान खिलाड़ी सर इयान बॉथम ने एक निजी भारतीय चैनल से बातचीत में कहा, ” कोहली और रूट दोनों ही इस सीरीज के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। उनका रिकॉर्ड लगभग एक जैसा रहा है। हालांकि कोहली को इंग्लैंड में अपना प्रदर्शन ठीक करना होगा, वहां उनका औसत 14 का रहा है। वह इसे जरूर ठीक करना चाहेंगे। इसी तरह रूट ने भारत ने 11 अर्धशतक बनाए हैं लेकिन शतक ज्यादा नहीं हैं। अगर आने वाले पांच सालों तक यह दोनों क्रिकेट खेलते रहे तो इनमें से कौन बेहतर कहना मुश्किल हो जाएगा।” वहीं बॉथम ने कोहली के काउंटी खेलने के बयान पर भी बात की। हाल ही में उन्हें डरहम का चेयरमैन बनाया गया है और वह चाहते हैं कि कोहली उनके क्लब के लिए खेलें। उन्होंने कहा, “अगर वह चाहें तो डरहम का चेयरमैन होने के नाते मैं उनके लिए कल ही व्यवस्थाएँ करवा सकता हूं। मैं उन्हें यहाँ आकर खेलते हुए देखना पसंद करूंगा। मैं यहां से जाने के पहले उनसे निश्चित रूप से बात करना चाहूंगा। ईमानदारी से कहूं, तो मुझे पता नहीं कि हम उनके व्यस्त कार्यक्रम में कैसे फिट होंगे। वे इसी तरह के व्यक्ति हैं, वे जहां भी जाते हैं, अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। शायद एक महीने के बाद मुझे उन्हें वहां खेलते देखकर कोई आश्चर्य नहीं होगा।” ये भी पढ़ें: काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते हैं विराट कोहली

TRENDING NOW

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच में कहा था कि यदि मुझे मौका मिला तो 2018 के पहले इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में खेलना चाहूंगा। मैं 2018 के इंग्लैंड दौरे से पहले वहां कम से कम एक-डेढ़ महीने तक खेलना चाहूंगा ताकि मुझे वहां की परिस्थितियों और पिचों को समझने का मौका मिलेगा। काउंटी कोहली को साइन करने के लिए तैयार है। काउंटी वर्तमान में विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा आकर्षण है। यॉर्कशायर के टीम इंडिया और चेतेश्वर पुजारा के साथ अच्छे संबंध हैं। वहीं पिछले सीजन में पुजारा हेडिंग्ले में खेलते नजर आए थे।