Gunjan Tripathi
गुंजन त्रिपाठी क्रिकेटकंट्री हिंदी की रिपोर्टर हैं
Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - October 7, 2017 6:26 PM IST
रणजी ट्रॉफी 2017-18 के दूसरे दिन दिल्ली के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। नीतीश राणा ने 110 रनों सी शानदार पारी खेली, वहीं पूर्व कप्तान गौतम गंभीर 136 रन बनाकर अब भी नाबाद हैं। गंभीर को इस सीजन के लिए कप्तानी से हटाकर उनकी जगह तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को दिल्ली रणजी टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के कप्तान सुरेश रैना कुछ कमाल नहीं दिखा सके।
दिल्ली बनाम असम: दिल्ली के गेंदबाजों ने पहले दिन असम की टीम को 258 पर ऑल आउट कर दिया। टीम की अगुवाई करते हुए सबसे ज्यादा 5 विकेट कप्तान ईशांत शर्मा ने लिए, वहीं नवदीप सैनी ने भी दो विकेट झटके। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए गंभीर ने दिल्ली को बढ़िया शुरुआत दिलाई। 44 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद गंभीर ने नीतीश राणा के साथ मिलकर दिल्ली को 200 के आंकड़े तक पहुंचाया। राणा 110 रन बनाकर अबु नेचिम अहमद की गेंद पर आउट हो गए। गंभीर ने भी शतकीय पारी खेल दिल्ली को 269 के स्कोर पर पहुंचाया, दिल्ली टीम ने 11 रनों की बढ़त बना ली है। [ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी 2017: हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा ने ठोके 271 रन, जानिए पहले दिन क्या-क्या हुआ?]
बंगाल बनाम सर्विसेज: सुदीप चटर्जी की 115 रनों की पारी की मदद से बंगाल टीम ने 552 के स्कोर पर पारी घोषित की। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेज टीम को पहला झटका छठें ओवर में लगा। जिसके बाद रवि चौहान और एनके सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला। अर्धशतक से केवल 8 रन दूर बल्लेबाजी कर रहे चौहान को रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। दिन का खेल खत्म होने तक सर्विसेज टीम ने 103 रन जोड़ लिए थे। बंगाल टीम अब भी 449 रनों की बढ़त पर है।
गोवा बनाम छत्तीसगढ़: पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ टीम 458 पर ऑल आउट हो गई। छत्तीसगढ़ की ओर से मनोज सिंह ने सबसे ज्याजा 125 रनों की पारी खेली। वहीं जतिन सक्सेना ने भी 82 रन जड़े। गोवा की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट दर्शन मिसल ने लिए। साथ ही अमित यादव को भी 3 विकेट मिले। दिन खत्म होने तक गोवा टीम ने बिना कोई विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं और छत्तीसगढ़ टीम 430 रनों से आगे चल रही है।
हिमाचल बनाम पंजाब: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल की टीम ने 729 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी। इस दौरान प्रशांत चोपड़ा ने 338 रनों की धमाकेदार पारी खेली, हालांकि वह 400 के आंकड़ें को हासिल करने से चूक गए। पंजाब की ओर से संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। दिन खत्म होने तक पंजाब टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 110 रन जोड़ लिए हैं। जीवनजोत सिंह 34 और उदय कॉल 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मैच में हिमांचल टीम 619 रनों से आगे है। [ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में गेंद लगने से 17 साल के लड़के की मौत]
मध्य प्रदेश बनाम बड़ौदा: पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्या प्रदेश टीम ने 551 रनों पर पारी घोषित कर दी। इस दौरान शुभम शर्मा ने 196 रन बनाए, स्पनिल सिंह के ओवर में आउट होकर वह अपने दोहरे शतक से चूक गए। साथ ही अंकित शर्मा ने भी शानदार शतक जड़ा। बड़ौदा की ओर से स्वनिल सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा टीम ने 2 विकेट खोकर केवल 36 रन ही बनाए। एमपी टीम मैच में 515 रनों की बढ़त लिए हुए है। फिलहाल क्रीज पर केदार देवधर 20 और पीआर शाह 15 रन बनाकर टिके हुए हैं।
तमिलनाडु बनाम आंध्र प्रदेश: पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडू की टीम 176 रनों पर ऑल आउट हो गई। आंध्र की ओर से भार्गव भट्ट ने 4 और पृथ्वी राज ने 3 विकेट लेकर तमिलनाडु के बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक आंध्र के बल्लेबाजों ने 7 विकेट खोकर 231 रन बना लिए थे। बी सुमंत 72 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं और शोएब मोहम्मद खान 14 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। आंध्र टीम ने तमिलनाडू पर 55 रनों की बढ़त बना ली है।
सौराष्ट्र बनाम हरियाणा: सौराष्ट्र टीम को 278 पर ऑल आउट करने के बाद हरियाणा टीम ने पहली पारी भी पहली पारी में केवल 107 रन पर सिमट गई। इस दौरान हरियाणा की ओर से सबसे ज्यादा 23 रन राहुल तेवतिया ने बनाए थे। सौराष्ट्र की ओर से गेंदबाजी अटैक जयदेव उनादकट (3), केडी पटेल (3) और शौर्य सनादिया (4) ने संभाला। पहली पारी में 171 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा टीम ने दिन खत्म होने तक 93 रन पर 6 विकेट खो दिए। सीके बिश्नोई अर्धशतक बनाकर 53 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
राजस्थान बनाम जम्मू-कश्मीर: टॉस जीतकर जम्मू कश्मीर के कप्तान परवेज रसूल ने राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। पहली पारी में राजस्थान की टीम ने रॉबिन बिस्ट की 113 रनों की पारी की मदद से 330 रन बनाए। जम्मू कश्मीर की ओर से मोहम्मद मुदासिर ने 5 विकेट झटके, वहीं कप्तान रसूल ने भी 3 विकेट लिए। जवाब में जम्मू कश्मीर टीम ने दिन खत्म होने तक केवल एक विकेट खोकर 150 रन जोड़ लिए हैं। अहमद ओमर 72 रन और प्रणव गुप्ता 17 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।
झारखंड बनाम केरल: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड टीम पूरे 10 विकेट खोकर केवल 202 रन बना सकी। केरल के जलज सक्सेना ने 6 विकेट लेकर झारखंड टीम को औंधें मुंह गिरा दिया। केरल की टीम ने दिन खत्म होने तक 250 के स्कोर पर 8 विकेट खो दिए थे। झारखंड ने सनी गुप्ता ने अकेले 6 विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा है। स्टंप तक जलज सक्सेना 47 और निधेश 7 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।
रेलवे बनाम उत्तर प्रदेश: टॉस जीतकर पहली पारी में रेलवे टीम ने आशीष यादव के अर्धशतक की मदद से 182 रन बनाए थे। उत्तर प्रदेश टीम की ओर से अंकित राजपूत और जीशान अंसानी ने 3-3 विकेट लिए, वहीं कप्तान सुरेश रैना को भी 2 विकेट मिले। उत्तर प्रदेश टीम की पहली पारी भी 250 रनों पर सिमट गई। इस दौरान अक्षदीप नाथ ने सबसे ज्यादा 75 रनों की पारी खेली। यूपी टीम ने 78 रनों की छोटी सी बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए रेलवे टीम ने दिन खत्म होने तक 27 के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे। अंकित राजपूत ने शिवाकांत शुक्ला और नितिन भिले को शून्य पर पवेलियन भेजा। स्टंप तक अरिंदम घोष 9 और विद्याधर कामथ 7 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.