×

रणजी ट्रॉफी का फाइनल शुक्रवार से, विदर्भ और दिल्ली के बीच होगा मुकाबला

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा मुकाबला

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - December 28, 2017 6:24 PM IST

 © Getty Images
© Getty Images

अपने पहले खिताब से एक जीत दूर छिपे रुस्तम विदर्भ और मैदान से बाहर के विवादों को खेल पर हावी नहीं होने देने वाली दिल्ली की टीमें शुक्रवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल में आमने सामने होंगी तो दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट की सौगात मिलेगी । देश के प्रीमियर घरेलू टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंचने वाली विदर्भ की टीम ने कई चौंकाने वाली जीत दर्ज की है । विदर्भ के सुनहरे सफर का अंत अगर होल्कर स्टेडियम में हार के साथ होता है तो दिल्ली एक दशक बाद आठवां खिताब जीतेगी ।

दिल्ली की टीम मजबूत

पिछले सीजन में दिल्ली की टीम विवादों से घिरी रही जिनमें कप्तान गौतम गंभीर और कोच केपी भास्कर के बीच विवाद प्रमुख रहा। इसके बावजूद टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक या दो खिलाड़ी भविष्य में भारत के लिये खेल सकते हैं। विदर्भ के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली उसे हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती । कप्तान ऋषभ पंत ने कहा ,‘‘ हमारा फोकस अपने प्रदर्शन पर है। हमें पता है कि ये मैच जीतने के लिये बहुत अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’ मध्यम तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी इस सत्र की खोज साबित हुए हैं जिन्होंने कोलकाता में सेमीफाइनल में सितारों से सजे कर्नाटक के बल्लेबाजी क्रम की चूलें हिला दी थी । उनके लिये हालांकि अनुभवी गौतम गंभीर के बल्ले पर लगाम लगाना कड़ी चुनौती होगा । भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गंभीर ने इस सीजन में तीन शतक और दो अर्धशतक लगाये हैं ।

मध्यप्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में गंभीर ने 95 रन बनाये और बंगाल के खिलाफ सेमीफाइनल में सैकड़ा जड़ा । दिल्ली के फाइनल तक के सफर में गंभीर ने सूत्रधार की भूमिका निभाई है । युवा सलामी बल्लेबाज कुणाल चंदेला ने भी सेमीफाइनल में शतक बनाया । मिडिल ऑर्डर में नीतीश राणा ने रन बनाये हैं । सात बार की चैम्पियन दिल्ली के पास पंत के रूप में युवा कप्तान है जो बल्ले से नाकाम रहने के बावजूद विकेटकीपिंग से छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं । तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने लगातार विकेट लिये हैं । बंगाल के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने सात विकेट चटकाये । बायें हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा ने दिल्ली के लिये इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लिये हैं ।

विदर्भ का भी जानदार प्रदर्शन

विदर्भ के लिये फैज फजल ने 76 . 63 की औसत से 843 रन बाये जबकि संजय रामास्वामी 735 रन बना चुके हैं । मुंबई के साथ कई खिताब जीत चुके अनुभवी वसीम जाफर और कोच चंद्रकांत पंडित का अनुभव टीम के काफी काम आया है ।

टीमें : विदर्भ : फैज फजल ( कप्तान ), संजय रामास्वामी, वसीम जाफर, गणेश सतीश, अपूर्व वानखेड़े, विनोद वाडकर, आदित्य सरवटे, अक्षर वखारे, सिद्धेश नेराल, रजनीश गुरबानी, कर्ण शर्मा, शलभ श्रीवास्तव, सिद्धेश वाठ, अक्षर कर्णवार, सुनिकेत बिंगेवार, रविकुमार ठाकुर, आदित्य ठकारे ।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sabbir-rahman-assaulted-a-spectator-during-national-cricket-league-match-674040″][/link-to-post]

TRENDING NOW

दिल्ली : ऋषभ पंत ( कप्तान ) , गौतम गंभीर, कुणाल चंदेला, ध्रुव शोरे, नीतिश राणा, हिम्मत सिंह, मनन शर्मा, विकास मिश्रा, विकास टोकस, नवदीप सैनी, कुलवंज खेजरोलिया, आकाश सूदन, शिवम शर्मा, उन्मुक्त चंद, मिलिंद कुमार ।