Gunjan Tripathi
गुंजन त्रिपाठी क्रिकेटकंट्री हिंदी की रिपोर्टर हैं
Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - October 16, 2017 7:23 PM IST
रणजी ट्रॉफी 2017-18 के दूसरे राउंड के दौरान हिमाचल बनाम गोवा मैच में पंकज जायसवाल ने शानदार कीर्तिमान बनाया। हिमाचल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पंकज ने रणजी क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। पंकज ने 16 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड जम्मू कश्मीर के बंदीप सिंह के नाम है, जिन्होंने 15 गेंदों में ये कारनामा किया है। राउंड दो के तीसरे दिन लगभग सभी मैच नतीजों तक पहुंच गए हैं। वहीं बड़े खिलाड़ियों की बात करें तो बंगाल की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके।
छत्तीसगढ़ बनाम बंगाल: तेज गेंदबाज अशोक डिंडा के सात विकेट हॉल की मदद से बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में छत्तीसगढ को पहली पारी में 110 रन पर आउट करके फॉलोऑन पर मजबूर कर दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी छत्तीसगढ़ टीम ने 229 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। छत्तीसगढ़ को जीत के लिए 190 रनों की जरूरत है, वहीं बंगाल जीत से केवल 5 कदम दूर है। मैच के तीसरे दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटके। स्टंप तक मनोज सिंह (6) और जतिन सक्सेना (12) बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। [ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी 2017: दूसरा दौर: छा गए वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, नमन ओझा और रवींद्र जडेजा]
बड़ौदा बनाम आंध्र प्रदेश: रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन कप्तान हनुमा विहारी और रिकी भुई के शतकों की मदद से आंध्र ने बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में 132 रनों की बढ़त हासिल की। विहारी ने 150 जबकि भुई ने 145 रन बनाए, दोनों के बीच 308 रन की बड़ी साझेदारी की मदद से तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने नौ विकेट पर 505 रन बनाये। बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 373 रन बनाये थे। बड़ौदा की तरफ से अतीत सेठ ने 77 रन देकर पांच विकेट लिये हैं।
मध्य प्रदेश बनाम मुंबई: जय बिष्टा की 135 रनों की पारी की मदद से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच के तीसरे दिन मध्यप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 6 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। बिष्टा ने सिद्धेष लाड (82) के साथ दूसरे विकेट के लिये 172 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 91 रन की पारी खेली। जिससे मुंबई ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 415 रन बनाकर छह रन की बढ़त हासिल कर ली। [ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं चुने जा रहे रवींद्र जडेजा ने जड़ दिया दोहरा शतक]
हिमाचल बनाम गोवा: हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 370 रन से पिछड़ने के बाद गोवा ने मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 131 रन बनाए। दिन की शुरुआत हिमाचल की पारी से हुई, हिमाचल टीम ने सात विकेट पर 625 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। बल्लेबाज निखिल गंगटा ने नाबाद 127 और अमित कुमार ने 97 रन की पारी खेली। गोवा की ओर से सौरभ बांदेकर, फेलिक्स अलेमाओ और शादाब जकाती ने दो-दो विकेट चटकाए। स्टंप तक पहली पारी में 255 रन बनाने वाले गोवा के सलामी बल्लेबाज सुमिरन अमोनकर 67 और स्वप्निल असनोदकर 51 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। गोवा की टीम अब भी मैच में 239 रन से पीछे है।
तमिलनाडु बनाम त्रिपुरा: तमिलनाडु ने त्रिपुरा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन पहली पारी में चार विकेट पर 357 रन बनाए। खराब मौसम के कारण आज सिर्फ सात ओवर का खेल हो पाया जिसमें टीम ने 25 रन जोड़कर दो विकेट गंवाए। वाशिंगटन सुंदर ने तमिलनाडू की पहली पारी में अपने करियर का पहला शतक जड़ा। त्रिपुरा के पहली पारी के 258 रन के जवाब में तमिलनाडु ने दिन का खेल खत्म होने तक 99 रन की बढ़त हासिल की है। स्टंप तक बाबा अपराजित 89 और रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर खेल रहे थे।
झारखंड बनाम राजस्थान: झारखंड ने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच के तीसरे दिन फालोआन के बाद दूसरी पारी में एक विकेट पर 102 रन बनाये। राजस्थान के 423 रन के जवाब में झारखंड की टीम पहली पारी में 265 रन पर आउट हो गई। पहली पारी में कप्तान सौरभ तिवारी (83) और ईशान किशन (50) ने अर्धशतक लगाए। राजस्थान के लिये पंकज सिंह ने 48 देकर चार जबकि अनिकेत चौधरी, महिपाल लोमरर और तारजिंदर सिंह ने 2-2 विकेट लिये। फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में स्टंप तक झारखंड टीम के नजीम सिद्दीकी 71 और विराट सिंह तीन रन पर खेल रहे थे।
गुजरात बनाम केरल: केरल के दिए 105 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन गुजरात ने एक विकेट पर 22 रन बनाए। स्टंप तक टीम जीत से 83 रन दूर है। पहली पारी में गुजरात की टीम आज 307 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में केरल टीम ने केबी अरूण कार्तिक (69) और कप्तान सचिन बेबी (59) के अर्धशतकों की मदद से 203 रन बनाए। गुजरात की ओर से डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने 80 रन देकर 6 विकेट लिए जबकि लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 66 रन देकर तीन विकेट चटकाए। गुजरात ने 105 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गंवाकर 22 रन बना लिए थे।
दिल्ली बनाम रेलवे: मनन शर्मा के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में रेलवे के खिलाफ जीत हासिल करने के करीब पहुंच गई है। पहली पारी में दिल्ली के बनाए 447 रन के जवाब में रेलवे की टीम पहली पारी में 136 रन पर आउट हो गई और उसे फॉलोऑन का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में भी रेलवे टीम कुछ खास नहीं कर सकी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रेलवे टीम ने छह विकेट पर 157 रन बनाए। दिल्ली अब भी रेलवे से 154 रन आगे है और उसे जीत के लिये केवल चार विकेट की दरकार है।
कर्नाटक बनाम असम: स्पिनर कृष्णप्पा गौतम के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन असम को पारी से हार की कगार पर धकेल दिया। कर्नाटक ने आज सात विकेट पर 467 रन पर पहली पारी घोषित की। गौतम ने 170 गेंद की अपनी पारी में 10 चौकों और छह छक्कों की मदद से 149 रन बनाए। असम की टीम पहली पारी में 145 रन पर आउट हो गई थी और दूसरी पारी में 169 रन पर उसके छह विकेट गिर गए। पहली पारी में चार विकेट लेने वाले गौतम ने दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए। असम को हार से बचने के लिये अभी 155 रन और बनाने हैं। स्टंप तक कप्तान गोकुल शर्मा 111 गेंद में छह चौकों की मदद से 62 और अबु नेचिम अहमद आठ रन बनाकर खेल रहे हैं।
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.