×

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: दिल्ली के खिलाफ मोहम्मद शमी ने झटके 6 विकेट

दिल्ली ने बंगाल के खिलाफ 112 रनों की बढ़त हासिल की

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - December 19, 2017 3:03 PM IST

मोहम्मद शमी (Courtesy: AFP)
मोहम्मद शमी (Courtesy: AFP)

पुणे के एमसीए स्टेडियम में बंगाल और दिल्ली के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। शमी ने बंगाल की ओर से दिल्ली के 6 बल्लेबाजों को आउट किया। शमी ने पहली पारी में 39 ओवर में 122 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। जिसमें गौतम गंभीर, नीतीश राणा, हिम्मत सिंह, मनन शर्मा जैसे बल्लेबाज भी शामिल हैं। शमी ने अपनी जबर्दस्त लाइन और लेंथ से दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। शमी का ये प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है क्योंकि जनवरी में टीम इंडिया को द.अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जहां शमी जीत में अहम रोल अदा कर सकते हैं।

दिल्ली को 112 रनों की बढ़त
मोहम्मद शमी ने जरूर बंगाल के लिए अच्छी गेंदबाजी की और 6 विकेट लिए लेकिन वो दिल्ली को बड़ी बढ़त लेने से नहीं रोक पाए। पहली पारी के आधार पर दिल्ली की टीम को 112 रनों की बढ़त हासिल हुई। प.बंगाल को पहली पारी में 286 रन पर ऑल आउट करने के बाद दिल्ली की टीम 398 रन बनाकर ऑल आउट हुई। जिसमें अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 127, कुणाल चंदेला ने 113 और हिम्मत सिंह ने 60 रनों की पारी खेली।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/steven-smith-reaches-945-points-in-icc-test-rankings-equals-len-hutton-671373″][/link-to-post]

 

TRENDING NOW

हार की ओर बंगाल
पहली पारी में बंगाल के बल्लेबाज फेल रहे और कुछ वैसा ही दूसरी पारी में भी दिखाई दिया। खबर लिखे जाने तक बंगाल के 35 रनों पर दो विकेट गिर गए। अभिषेक कुमार रमन शून्य और ए ईस्वरन 13 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए थे। 1 विकेट कुलवंत खिजरोलिया और एक विकेट टोकस को हासिल हुआ।