×

युवराज फिर फ्लॉप, शतक से चूके शुभमन गिल, बंगाल पर पंजाब ने बनाई बड़ी बढ़त

रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन में क्‍वाटर फाइनल से पहले आखिरी राउंड के मैच खेले जा रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 8, 2019 8:09 PM IST

अनमोलप्रीत सिंह (नाबाद 124) की शतकीय पारी से पंजाब ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को दूसरे दिन पहली पारी में सात विकेट पर 357 रन बनाकर बंगाल पर 170 रन की बढ़त कायम कर ली है।

भारतीय टीम के वापसी की उम्मीद रखने वाले हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिह एक बार फिर नाकाम रहे। उन्होंने ने चार गेंद खेली और सिर्फ एक रन बनाया। अनमोलप्रीत ने 288 गेंद की नाबाद पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया।

पंजाब ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 47 रन से आगे की। कल के नाबाद बल्लेबाजों शुभमान गिल (91) और अनमोलप्रीत सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। शुभमन गिल नौ रन से अपने शतक से चूक गए। इस साझेदारी को मुकेश कुमार (89 रन पर चार विकेट) ने शुभमन का विकेट लेकर तोड़ा। शुभमन ने 36 रन से आगे खेलते हुए 119 गेंद में 91 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाये।

पढ़ें:- भारत में खेला जाएगा IPL का 12वां सीजन, 23 मार्च से शुरू होंगे मैच

अनमोलप्रीत ने इसके बाद कप्तान मंदीप सिंह (44) के साथ चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। मंदीप के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने बाये युवराज सिंह एक रन बनाकर प्रदीप्त प्रमाणिक (100 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर बोल्ड हुए।

अनमोलप्रीत को विकेटकीपर गितांश खरे (42) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 80 रन जोड़े। स्टंप के समय अनमोलप्रीत के साथ विनय चौधरी 10 रन बनाकर खेल रहे थे। बंगाल के लिए मुकेश ने चार और प्रदीप्त ने तीन विकेट लिये।

उत्‍तर प्रदेश बनाम असम

उत्तर प्रदेश ने तीन खिलाड़ियों के अर्धशतकों से रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन पहली पारी में पांच विकेट पर 377 रन बनाकर असम के खिलाफ 202 रनों की बढ़त बना ली है।

दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक रिंकू सिंह 96 रन बनाकर शतक की ओर बढ़ रहे हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव 38 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। असम की पहली पारी 175 रन पर सिमट गयी थी।

पढ़ें:- सीनियर तेज गेंदबाजों को आराम देने के लिए तीन नए पेसर्स की तलाश में टीम इंडिया

टीम ने सुबह एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया। मोहम्मद सैफ 12 रन पर खेल रहे थे, उन्होंने इसे अर्धशतक में बदलते हुए 113 गेंद में छह चौके से 58 रन बनाये।

कप्तान अक्षदीप नाथ ने भी अर्धशतक बनाया, उन्होंने 143 गेंद में 10 चौके से 81 रन की पारी खेली। प्रियम गर्ग ने 44 रन का योगदान दिया जबकि रिकूं 96 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

तमिलनाडु बनाम दिल्‍ली

तमिलनाडु ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 432 रन बनाकर स्टंप तक दिल्ली के दो विकेट झटक लिये। कुणाल चंदेला के रन आउट होते ही दिन का खेल समाप्त कर दिया गया, दूसरे छोर पर ध्रुव शोरे खाता भी नहीं खोल सके थे। शिवम शर्मा सात रन बनाकर आउट हुए, इससे दिल्ली की टीम ने 35 रन पर दो विकेट गंवा दिये और वह अब भी तमिलनाडु के स्‍कोर से 397 रन से पीछे है।

सुबह तमिलनाडु ने तीन विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया। सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद पहले दिन ही शतक बना चुके थे, उन्होंने 104 रन की पारी को आगे बढ़ाते हुए 134 रन बनाये।

पढ़े:- स्मिथ-वार्नर की वापसी से नहीं होगा ऑस्‍ट्रेलिया की समस्‍या का समाधान: शेन वार्न

इसके बाद पी रंजन पाल और एम शाहरूख खान ने मिलकर छठे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी निभाते हुए अपने अपने अर्धशतक पूरे किये। रंजन पाल ने 129 गेंद खेलते हुए 12 चौके और एक छक्के से 78 रन की पारी खेली। वहीं, शाहरूख खान ने 55 रन बनाये जिसके लिये उन्होंने 139 गेंद का सामना किया जिसमें चार चौके और एक छक्का जड़ा था।

दिल्ली के गेंदबाजों में विकास मिश्रा सबसे सफल रहे जिन्होंने पांच विकेट हासिल किये जबकि शिवम शर्मा भी चार विकेट झटकने में कामयाब रहे।

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ )