×

रणजी ट्रॉफी: दिल्‍ली के कप्‍तान नीतीश राणा और हितेन दलाल शतक से चूके

दिल्‍ली और हैदराबाद के बीच मुकाबला ड्रॉ की ओर।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - November 22, 2018 8:11 PM IST

ओपनर हितेन दलाल (93) और कप्‍तान नीतीश राणा (82) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद दिल्‍ली ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ अपनी पहली पारी में 245 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं।

तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने पर ललित यादव 9 रन पर नाबाद लौटे। हैदराबाद ने ओपनर तन्‍मय अग्रवाल (120) और रवि तेजा (नाबाद 115) की शतकीय पारी के बूते पहली पारी में 460 रन बनाए थे। ऐसे में दिल्‍ली की टीम अब भी हैदराबाद की पहली पारी से 215 रन पीछे है जबकि उसके 4 विकेट शेष है।

ड्रॉ की तरह बढ़ रहे इस मैच में हितेन दलाल ने 180 गेंदों पर 14 चौके और 1 छक्‍का लगाया वहीं नीतीश राणा ने 179 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्‍का लगाया। दिल्‍ली की ओर से विकेटकीपर अनुज रावत 70 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए वहीं सार्थक रंजन ने 66 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। ध्रुव शौरी नौ रन बनाकर आउट हुए। हिम्‍मत सैनी ने 6 रन का योगदान दिया।

दिल्ली के सभी प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं और ऐसे में उसके लिए चौथे और अंतिम दिन पहली पारी में बढ़त हासिल करना बहुत मुश्किल होगा।

हैदराबाद की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर टी त्यागराजन ने 41 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।

मध्य प्रदेश ने पंजाब पर पहली पारी में बढ़त बनाई

रजत पाटीदार (73), कप्तान नमन ओझा (51) और युवा यश दुबे (नाबाद 65) के अर्धशतकों की मदद से मध्य प्रदेश ने पंजाब के खिलाफ ग्रुप बी मैच में पहली पारी में 22 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है।

मध्य प्रदेश ने पंजाब के 293 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 315 रन बनाए। पंजाब ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पंजाब ने एक विकेट पर 127 रन बनाकर 105 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

पंजाब की तरफ से अभिषेक शर्मा ने दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। स्टंप उखड़ने के समय जीवनजोत सिंह 39 और अनमोलप्रीत सिंह चार रन पर खेल रहे थे।

केरल ने बंगाल को हरा छह अंक हासिल किया

संदीप वारियर (33/5) और बासिल थंपी (59/3) की धारदार गेंदबाजी से केरल ने ग्रुप बी के मैच में तीसरे दिन बंगाल को 9 विकेट से हराकर छह अंक हासिल किए।

केरल को दूसरी पारी में जीत के लिए 41 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

बंगाल की टीम ने दिन की शुरुआत पांच रन पर एक विकेट से की लेकिन कप्तान मनोज तिवारी (62) के अलावा कोई और बल्लेबाज केरल के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका।

सुदीप चटर्जी (39) अनुस्तूप मजुमदार(23) विवेक सिंह (25) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। केरल के लिए वारियर और थंपी के अलावा एमडी निधीश और जलज सक्सेना को भी एक-एक सफलता मिली।

TRENDING NOW

इससे पहले बंगाल के पहली पारी में 147 रन के जवाब में केरल ने मैन ऑफ द मैच सक्सेना की 143 रन पारी से 291 रन बनाए थे।