×

रणजी ट्रॉफी: सौराष्ट्र के खिलाफ महाराष्ट्र फॉलोऑन खेलने पर मजबूर

दिन का खेल खत्म होने तक फॉलोऑन के लिए उतरी महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 157 रन बना लिए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 16, 2018 7:36 PM IST

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के 6 विकेट से सौराष्ट्र ने रविवार को रणजी ट्रॉफी  ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन महाराष्ट्र को पहली पारी 247 रन पर समेट कर फॉलोऑन देने का फैसला किया।

सौराष्ट्र ने पहली पारी में 398 रन बनाए थे।

दिन का खेल खत्म होने तक फॉलोऑन के लिए उतरी महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 157 रन बना लिए जिससे उसकी बढ़त छह रन की हो गई है और उसके सात विकेट शेष हैं।

पढ़ेें: पांड्या के अर्धशतक के बावजूद मुंबई ने पहली पारी में बनाई बढ़त

महाराष्ट्र ने सुबह पहली पारी में तीन विकेट पर 83 रन से शुरू की। शनिवार को 38 रन पर नाबाद रहे बल्लेबाज केदार जाधव शतक बनाने से महज एक रन से चूक गये। उन्होंने 155 रन की पारी में एक छक्का और 12 चौके लगाए। जाधव की 99 रन की पारी भी टीम को फालोआन से नहीं बचा सकी।

सकारिया ने पहली पारी में 63 रन देकर छह विकेट लिए।

पढ़ें: गोवा को मिला फॉलोऑन, स्टंप तक 3 विकेट पर 113 रन

दूसरी पारी में विकेटकीपर रोहित मोटवानी के नाबाद 65 रन से महाराष्ट्र ने तीन विकेट पर 157 रन बना लिए। खेल खत्म होते समय क्रीज पर उनके साथ कप्तान अंकित बावने (13) मौजूद थे।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)