×

रणजी ट्रॉफी: पांड्या के अर्धशतक के बावजूद मुंबई ने पहली पारी में बनाई बढ़त

बड़ौदा ने सुबह एक विकेट पर 244 रन से खेलना शुरू किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 16, 2018 6:45 PM IST

मुंबई टीम रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में चोट के बाद वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या की जुझारू अर्धशतकीय पारी के बावजूद बड़ौदा को तीसरे दिन टी तक 436 रन पर समेटकर पहली पारी में 29 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही।

पांड्या ने मुंबई की पारी के दौरान पांच विकेट झटके थे, उन्होंने कोशिश की कि टीम मुंबई के 465 रन के पहली पारी के स्कोर से आगे निकल जाए जिसके लिए उन्होंने 137 गेंद में एक छक्के और नौ चौकों की मदद से 73 रन की आक्रामक पारी खेली।

पढ़ें: मिजोरम को जीत के लिए 179 रन की दरकार

वह तब क्रीज पर उतरे जब बड़ौदा का स्कोर तीन विकेट पर 307 रन था, लेकिन उनके आउट होने से बड़ौदा 436 रन पर सिमट गई। स्टंप तक मुंबई की टीम दो विकेट गंवाकर 20 रन बना चुकी है। ये दोनों विकेट पांड्या ने ही हासिल किए जिससे मुंबई की कुल बढ़त 49 रन की हो गई है।

बड़ौदा ने सुबह एक विकेट पर 244 रन से खेलना शुरू किया। आदित्य वाघमोडे 87 रन को शतक में बदलकर 114 रन की पारी खेली जबकि विष्णु सोलंकी 128 रन में केवल पांच रन जोड़ सके। शिवालिक शर्मा (51) और पांड्या ने उम्मीद जगाई लेकिन अचानक विकेट गंवाने से टीम की बढ़त हासिल करने की कोशिश नाकाम रही।

पढ़ें: गोवा को मिला फॉलोऑन, स्टंप तक 3 विकेट पर 113 रन

रायस्टन डायस ने 99 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि शुभम रंजने ने तीन और आकाश पारकर ने दो विकेट हासिल किए।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)