×

रणजी ट्रॉफी : मिजोरम को जीत के लिए 179 रन की दरकार

तरुवर कोहली 105 रन बनाकर नाबाद हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 16, 2018 6:28 PM IST

मिजोरम ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में रविवार को तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए हैं।

जोरहाट स्टेडियम पर जारी इस मैच में मिजोरम को जीत के लिए 179 रनों की जरूरत है, वहीं सिक्किम को जीत के लिए दो विकेट चाहिए।

पढ़ें: गोवा को मिला फॉलोऑन, स्टंप तक 3 विकेट पर 113 रन

तरुवर कोहली ने 105 रनों की शतकीय पारी खेली है और वह लालरुआई माविया राल्ते (13) के साथ नाबाद हैं। सिक्किम के लिए ईश्वर चौधरी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं मिलिंद कुमार को एक सफलता मिली।

नागालैंड ने 4 विकेट पर 182 रन बनाए

एक अन्‍य प्‍लेट ग्रुप के मैच में देहरादून अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में नागालैंड ने उत्तराखंड के खिलाफ तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए हैं।

उत्तराखंड की ओर से पहली पारी में बनाए गए रनों के आधार पर वह अब भी 168 रन पीछे है।

पढ़ें: इरफान पठान के 5 विकेट हॉल से जम्‍मू कश्‍मीर ने हरियाणा को 130 रन से दी मात

इस पारी में नागालैंड के लिए सेदेजाली रुपेरो ने सबसे अधिक 85 रन बनाए। कप्तान रोंगसेन जोनाथन (23) और अबरार काजी (7) नाबाद हैं।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)