×

रणजी ट्रॉफी: ओडिशा और सेना का मुकाबला ड्रॉ

पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेना ने इस ड्रॉ मैच से तीन अंक हासिल किए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 2, 2019 6:33 PM IST

सलामी बल्‍लेबाज देबाशीष सामंत्रे  के शतक के दम पर ओडिशा ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच चौथे दिन ड्रॉ करा लिया।

पढ़ें: आंध्रप्रदेश को पहली पारी की बढ़त के आधार पर 3 अंक मिले

पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेना ने इस ड्रॉ मैच से तीन अंक हासिल किए।

ओडिशा को इस मैच से एक ही अंक मिल सका। ओडिशा ने अभिषेक राउत के सर्वाधिक 56 रन की बदौलत पहली पारी में 177 रन बनाए थे जबकि सेना ने विकास हथवाला (नाबाद 115), सलामी बल्‍लेबाज नवनीत सिंह (64) और कप्‍तान रजत पालीवाल (62) की अर्धशतकीय पारी के दम पर आठ विकेट पर 417 रन बनाकर पारी घोषित की थी।

पढ़ें: अभिमन्यु के शतक से बंगाल ने दिल्ली को हराया

ओडिशा ने अपने तीसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलते हुए चौथे दिन यानी बुधवार को पांच विकेट पर 256 रन बनाए। सामंत्रे 259 गेंद में 102 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें 13 चौके शामिल थे।

ओडिशा अब ग्रुप सी में आठ मैचों में 20 अंक लेकर चौथे और सेना इतने ही मैचों में 19 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)