×

रणजी ट्रॉफी: गुजरात को जीत के लिए मिला 195 रन का आसान लक्ष्य

रणज ट्रॉफी 2018-19 सीजन में केरल और गुजरात के बीच क्‍वार्टर फाइनल मैच खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 16, 2019 8:07 PM IST

रूष कलारिया और अक्षर पटेल की उम्दा गेंदबाजी की मदद से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 क्वार्टर फाइनल में केरल को दूसरी पारी में 171 रन पर आउट करके विशाल बढ़त लेने से रोक दिया और अब उसे जीत के लिये 195 रन का आसान लक्ष्य मिला है। मैच में अभी भी दो दिनों का वक्‍त बचा हुआ है।

केरल के पहली पारी के 185 रन के जवाब में गुजरात की टीम चार विकेट पर 93 रन से आगे खेलते हुए 162 रन पर आउट हो गई थी। केरल के लिये बी संदीप वॉरियर ने चार जबकि बासिल थम्पी और एम डी निधीश ने तीन तीन विकेट लिये।

पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के लौटने के बाद घर से बाहर नहीं निकले हार्दिक पांड्या

दूसरी पारी में केरल के लिये सोजोमन जोसेफ (56) और जलज सक्सेना (नाबाद 44) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका । कलारिया और पटेल ने तीन तीन विकेट लिये जबकि ए आर नागवासवाला को दो विकेट मिले।

पढ़ें:- सबसे बड़े मैच फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी, स्ट्राइक रेट में नंबर वन

केरल ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 185/9 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात भी 162 रन पर ऑलआउट हो गया। केरल को पहली पारी के आधार पर 23 रनों की बढ़त मिली। केरल अपनी दूसरी पारी के दौरान भी बड़ा स्‍कोर नहीं बना पाया। दूसरी पारी में टीम 171 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर केरल ने गुजरात को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्‍य दिया है।

TRENDING NOW

(एजेंसी)