×

बुरी तरह पिछड़ने के बावजूद मैच ड्रॉ करने में कामयाब रहा तमिलनाडु

इस मैच से पंजाब तीन अंक और तमिलनाडु एक अंक हासिल करने में सफल रहा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 17, 2018 5:51 PM IST

कप्तान बाबा इंद्रजीत सहित पांच बल्लेबाजों के अर्धशतक से तमिलनाडु ने सोमवार को यहां पंजाब के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच ड्रॉ कराया लेकिन मेजबान टीम पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल करने में सफल रही। तमिलनाडु को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

पढ़ें:-  IPL 2019: 12वें सीजन की नीलामी में शामिल होंगे 346 खिलाड़ी

पहली पारी में 264 रन से पिछड़ने वाली तमिलनाडु की टीम आज तीन विकेट पर 166 रन से आगे खेलने उतरी और कप्तान अपराजित (93), दिनेश कार्तिक (74) और विजय शंकर (नाबाद 51) की पारियों की बदौलत छह विकेट पर 383 रन बनाने में सफल रही जिसके बाद दोनों कप्तान मैच ड्रा समाप्त करने को राजी हो गए।

पढ़ें:- कुंबले को पछाड़ शमी बने विदेश में एक साल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

तमिलनाडु की ओर से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाजों अभिनव मुकुंद (74) और एन जगदीशन (50) ने भी कल अर्धशतक जड़े थे। पंजाब की ओर से युवराज सिंह और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।

तमिलनाडु ने पहली पारी में 215 रन बनाए थे जिसके जवाब में पंजाब की टीम 479 रन बनाने में सफल रही थी। पंजाब के पांच मैचों में 12 अंक हो गए हैं जबकि तमिलनाडु के छह मैचों में 12 अंक हैं।

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)