×

रजत पालिवाल की 180 रन की पारी से सेना ने दर्ज की 10 विकेट से जीत

रणजी ट्रॉफी सीजन के राउंड-6 में सेना ने असम को हराकर सात अंक हासिल किए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 17, 2018 5:37 PM IST

रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन के राउंड-6 में दिवेश पठानिया के पांच विकेट से सेना ने एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में सोमवार को असम को 10 विकेट से मात दी। इसके साथ ही सेना ने सात अंक हासिल कर लिए हैं।

पढ़ें:-  IPL 2019: 12वें सीजन की नीलामी में शामिल होंगे 346 खिलाड़ी

पहली पारी में 185 रन से पिछड़ने वाली असम की टीम ने दिन की शुरूआत दूसरी पारी में तीन विकेट पर 83 रन से की लेकिन 93 रन पर ही उसे चौथा झटका लगा। इसके बाद गोकुल शर्मा (56) और स्वरूपम पुरकायस्थ (74) ने पांचवें विकेट के लिए 78 रन जोड़कर टीम को पारी की हार से बचाया। इस जोड़ी के टूटते ही उनकी पारी एक बार फिर लड़खड़ा गयी और पूरी टीम 256 रन पर आउट हो गयी।

पढ़ें:- कुंबले को पछाड़ शमी बने विदेश में एक साल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

पठानिया ने 56 रन देकर पांच विकेट लिये। अरूण बामल और मुज्जफरुद्दीन खालिद को दो-दो सफलता मिली। सेना को चौथी पारी में जीत के लिए 72 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। नवनीत सिंह 31 रन पर नाबाद रहे जबकि प्लेयर ऑफ द मैच रजत पालिवाल 39 रन पर नाबाद रहे। पालिवाल ने पहली पारी में 180 रन बनाये थे।

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)