×

मयंक डागर के ऑलराउंड प्रदर्शन से हिमाचल प्रदेश ने आंध्रा को पारी से दी मात

आंध्रा के 173 के सामने हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 460 रन बनाए। आंध्रा दूसरी पारी में 284 रन ही बना सका।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 17, 2018 4:18 PM IST

रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन के राउंड-6 में खेले गए मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को पारी और तीन रनों से मात दी। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश ने 173 रन बनाए। जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 460 रन ठोक कर मैच में 287 रनों की बढ़त बना ली। आंध्र प्रदेश दूसरी पारी में 284 रन ही बना पाया।

मैच के तीसरे दिन आंध्र प्रदेश का स्‍कोर 175/1 था। ज्ञानेश्वर राव 89 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ दूसरे छोर पर ज्‍योति साई कृष्‍णा 16 रन बनाकर खेले रहे थे। श्रानेश्‍वर राव 103(191) अपना शतक पूरा करने के बाद मयंक डागर का शिकार बने। कृष्‍णा 171 गेंद पर 82 रन बनाकर आउट हुए।

पढ़ें:-  चौथी पारी में 287 का लक्ष्य मुश्किल, भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब

दोनों के आउट होने के बाद अन्‍य कोई बल्‍लेबाज ज्‍यादा देर मैदान पर नहीं टिक सका। 101वें ओवर में पूरी टीम 284 रन बनाकर आउट हो गई। हिमाचल प्रदेश ने मैच में पारी और तीन रन से जीत दर्ज की। दूसरी पारी में मयंक डागर और गुरविंदर सिंह को 3-3 विकेट मिले।  मयंक ने पहली पारी के दौरान भी एक विकेट लिया था। इसके अलावा बल्‍लेबाजी के दौरान मयंक ने 60 गेंद पर 41 रन की पारी खेली थी।

पढ़ें:- कुंबले को पछाड़ शमी बने विदेश में एक साल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

TRENDING NOW

मैच के दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश के अंकित कलसी 120(247) ने शतक जड़ हिमाचल प्रदेश के स्‍कोर को 460 तक पहुंचाया था। पहली पारी के दौरान हिमाचल प्रदेश के पंकज जायसवाल ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया था। आंध्र प्रदेश के मनीष गोलामारू ने तीन  विकेट अपने नाम किए।