×

रणजी ट्रॉफी: 19 साल के शुभमन गिल का दोहरा शतक, पंजाब को बढ़त

स्टंप तक तमिलनाडु ने दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 166 रन बना लिए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 16, 2018 8:55 PM IST

पंजाब टीम शुभमन गिल (268) के दोहरे शतक की मदद से रविवार को तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन 479 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 264 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही।

स्टंप तक तमिलनाडु ने दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 166 रन बना लिए थे, अब भी टीम 98 रन से पीछे है। संदीप शर्मा ने तमिलनाडु की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को आउट किया जिन्होंने 141 गेंद में नौ चौके से 74 रन की पारी खेली। नारायण जगदीशन (50) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

पढ़ें: सौराष्ट्र के खिलाफ महाराष्ट्र फॉलोऑन खेलने पर मजबूर

पंजाब ने सुबह दो विकेट पर 308 रन से खेलना शुरू किया। शुभमन 199 रन पर थे, उन्होंने आराम से बल्लेबाजी करना जारी रखा। हालांकि टीम ने कप्तान मंदीप सिंह (50) का विकेट जल्दी गंवा दिया, जिन्होंने अनुभवी युवराज सिंह (41 रन, 34 गेंद में आठ चौके) के साथ मिलकर 61 रन जोड़े।

युवराज दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हुो गए। शुभमन ने गुरकीरत मान (48) के साथ मिलकर 83 रन की एक और उपयोगी साझेदारी निभाई।

पढ़ें: पांड्या के अर्धशतक के बावजूद मुंबई ने पहली पारी में बनाई बढ़त

बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने छह विकेट हासिल किए जिससे पंजाब की टीम लंच के बाद आउट हो गई।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)