×

रणजी ट्रॉफी: मेघालय को हरा उत्तराखंड ने लगातार 5वीं जीत दर्ज की

दीपक धोपोला (59/5) ने अपने करियर का चौथा प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए पारी में पांचवी बार पांच या इससे अधिक जबकि दूसरी बारी मैच में 10 या इससे अधिक विकेट चटकाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 9, 2018 6:48 PM IST

तेज गेंदबाज दीपक धोपोला के पांच विकेट की बदौलत उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में रविवार को मेघालय को 8 विकेट से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।

इस जीत से उत्‍तराखंड ने अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

पढ़ें: इशांत की नो बॉल पकड़ने से चूके अंपायर, नाराज पोंटिंग ने की नियम में बदलाव की मांग

धोपोला (59/5) ने अपने करियर का चौथा प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए पारी में पांचवी बार पांच या इससे अधिक जबकि दूसरी बारी मैच में 10 या इससे अधिक विकेट चटकाए।

धोपोला और धनराज शर्मा (66/3) की धारदार गेंदबाजी के सामने मेघालय की टीम गुरिंदर सिंह (104) और योगेश नागर (58) पांचवें विकेट की 122 रन की साझेदारी के बावजूद 66 . 2 ओवर 230 रन पर ढेर हो गई।

उत्तराखंड को 51 रन का लक्ष्य मिला जो उसने वैभव सिंह पंवार (नाबाद 32) की पारी की बदौलत 6 .1 ओवर में दो विकेट पर 53 रन बनाकर हासिल कर लिया।

पढ़ें: प्रियांक पांचाल का अर्धशतक, रेलवे और गुजरात का मैच ड्रॉ

इससे पहले उत्तराखंड की टीम ने अपने तीसरे दिन के स्कोर 4 विकेट पर 491 रन पर पारी घोषित की। मेघालय ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे जिससे उत्तराखंड को 180 रन की बढ़त हासिल हुई।

इस जीत से उत्तराखंड के पांच मैचों में पांच जीत से 33 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर मौजूद मेघालय (19) पर 14 अंक की बढ़त बना ली है।

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)