×

रणजी ट्रॉफी: प्रियांक पांचाल का अर्धशतक, रेलवे और गुजरात का मैच ड्रॉ

गुजरात ने पहली पारी में 367 रन बनाए थे जिसके जवाब में रेलवे ने पहली पारी नौ विकेट पर 547 रन बनाकर घोषित की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 9, 2018 5:59 PM IST

रेलवे ने गुजरात के खिलाफ रविवार को ड्रॉ समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए।

गुजरात को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

पढ़ें: राहुल सिंह का शतक, गोवा को ड्रॉ मैच से 3 अंक मिले

गुजरात ने पहली पारी में 367 रन बनाए थे जिसके जवाब में रेलवे ने पहली पारी नौ विकेट पर 547 रन बनाकर घोषित की थी। रेलवे को पहली पारी के आधार पर 180 रन की बढ़त हासिल हुई।

गुजरात ने दूसरी पारी में जोखिम नहीं उठाने को तरजीह दी और आज बिना किसी नुकसान के चार रन से आगे खेलते हुए दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 191 रन बनाए।

गुजरात ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। कथन डी पटेल (50) और कप्तान प्रियांक पांचाल (58) ने पहले विकेट के लिए 29 . 3 ओवर में 102 रन जोड़े। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे भार्गव मेराई ने भी 44 रन की पारी खेली।

पढ़ें: संजू सैमसन की 91 रन की पारी भी केरल को हार से नहीं बचा पाई

मध्यक्रम का कोई बल्लेबाजी हालांकि टिककर नहीं खेल पाया जिससे गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 141 रन से छह विकेट पर 165 रन हो गया। मेजबान टीम के बल्लेबाज हालांकि रेलवे को जीत से वंचित रखने में सफल रहे।

रेलवे की ओर से हर्ष त्यागी ने 46 रन देकर चार जबकि अविनाश यादव ने 60 रन देकर दो विकेट चटकाए।

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)