×

रणजी ट्रॉफी: सौराष्‍ट्र को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 177 रन की दरकार

उत्तर प्रदेश के लिए शिवम मावी ने पहली सफलता हासिल की जिनकी गेंद पर स्नेल पटेल विकेटकीपर उपेंद्र यादव को कैच देकर पवेलियन पहुंच गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 18, 2019 7:43 PM IST

सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन जीत के लिए 372 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्विक देसाई और स्नेल पटेल के अर्धशतकों से स्टंप तक दो विकेट पर 195 रन बना लिए।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सौराष्‍ट्र को अब भी 177 रन की दरकार है।

पढ़ें: जीत के बाद कप्‍तान कोहली बोले- बल्‍लेबाजी के मुफीद नहीं था विकेट

हार्विक देसाई 208 गेंद में 11 चौके से 83 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि दूसरे छोर पर कमलेश मकवाना चार रन बना चुके हैं।

उत्तर प्रदेश की दूसरी पारी आठ विकेट पर 172 रन से आगे खेलते हुए 194 रन पर सिमट गई जिससे उसने सौराष्ट्र को जीत के लिये 372 रन का लक्ष्य दिया। सौराष्ट्र ने शानदार शुरूआत की, उसके सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई और स्नेल पटेल ने पहले विकेट के लिए 132 रन की भागीदारी निभाकर अच्छे स्केार की ओर अग्रसर किया।

पढ़ें: धोनी बोले- टीम जहां चाहेगी उस नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हूं

उत्तर प्रदेश के लिए शिवम मावी ने पहली सफलता हासिल की जिनकी गेंद पर स्नेल पटेल विकेटकीपर उपेंद्र यादव को कैच देकर पवेलियन पहुंच गए। स्नेल पटेल ने 72 रन की अर्धशतकीय पारी के लिये 114 गेंद का सामना किया जिसमें नौ चौके जड़े थे।

विश्वराज जडेजा क्रीज पर उतरे, उन्होंने और हार्विक दोनों अच्छी भागीदारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन अक्षदीप नाथ ने 35 रन के स्कोर पर उनका विकेट झटक लिया। इस समय स्कोर दो विकेट पर 186 रन था।

TRENDING NOW

अभी भारतीय टेस्ट टीम के मजबूत बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी बल्लेबाजी के लिये उतरेंगे तो सौराष्ट्र की टीम इस लक्ष्य को आराम से हासिल कर सकती है, उसके आठ विकेट बाकी हैं।